खेल

IPL: चेन्नई पहुंचे वॉर्नर और विलियमसन, एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन में गए

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (Australia opener David Warner) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (New Zealand’s Ken Williamson) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण (14th edition of Indian Premier League (IPL)) में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई पहुंच गए हैं। दोनों ही बल्लेबाज चेन्नई पहुंचने के बाद एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन में चले गए हैं। दोनों बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सदस्य हैं।

वार्नर ने ट्विटर पर फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, “मैं आ गया हूं और खेलने लिए तैयार हूं, लेकिन एक समस्या मुझे अगले कुछ दिनों के क्वारंटाइन के माध्यम से प्राप्त करने के लिए कुछ विचारों की आवश्यकता है !! कृपया मुझे कुछ विचार दें और कमेंट करें।”

वार्नर इस वीडियो में कहते हैं, “मैं एक बड़े पैमाने पर भारी नींद लेने के बाद जाग गया हूं, चेन्नई में कल दोपहर यहां पहुंचा। क्वारंटाइन में 6-7 दिन बिताने हैं। मुझे कुछ विचारों की आवश्यकता है, कृपया नीचे टिप्पणी करें मुझे कुछ विचार दें, जिसमें मजेदार सामान, मूर्खतापूर्ण सामान जो भी हो। नेटफ्लिक्स शो भी जो मुझे कुछ चाहिए।”

वहीं, विलियमसन ने कहा,”हैलो ऑरेंज आर्मी। मैं अभी पहुंचा हूं और सात दिन बाद क्वारंटीन से बाहर निकलने के लिए उत्सुक हूं।” बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद 11 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आइपीएल 14 अभियान की शुरुआत करेगी।

आईपीएल : मुंबई पहुंचे स्टीव स्मिथ, एक सप्ताह तक टीम होटल में रहेंगे क्वारन्टीन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को मुंबई पहुंच गए हैं। स्मिथ अब एक सप्ताह तक टीम होटल में क्वारन्टीन रहेंगे। इस वर्ष फरवरी में हुए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने स्मिथ को स्टीव स्मिथ को 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने 2018 में 12.5 करोड़ रुपये खरीदा था और आईपीएल 13 में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौकर कप्तान खेले थे। आईपीएल के 13वें सीजन में 14 मैचों में 311 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक भी थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2021 में अपने पहले मुकाबले में 10 अप्रैल 2021 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगी।

Share:

Next Post

'खेलो इंडिया' में करोड़ों का 'खेल'

Sat Apr 3 , 2021
बगैर खेल किट खरीदे ही कर दिए फर्जी भुगतान भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा खेलो इंडिया (Khelo India) कार्यक्रम के तहत प्रदाय की गई राशि में शिक्षकों ने करोड़ों रुपए का खेल करते हुए फर्जी भुगतान (Payment) कर लिए हैं। मार्च माह में जारी की गई इस राशि को 31 मार्च से पहले शिक्षकों ने […]