img-fluid

800 लोगों की फांसी रोकने के ट्रंप के दावे पर आया ईरान का बयान, कहा-झूठ बोल रहे…

January 23, 2026

दुबई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के उस दावे को ईरान (Iran) ने झूठा करार दे दिया है, जिसमें उन्होंने तेहरान में अमेरिका के डर से 800 से अधिक लोगों की फांसी रोके जाने का दावा किया था। ईरान के शीर्ष अभियोजक ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया कि उनका हस्तक्षेप के कारण देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों में गिरफ्तार 800 लोगों की फांसी रुक गई। उन्होंने ट्रंप के इन बयानों को “पूरी तरह से झूठा” करार दिया।


  • ईरान ने ट्रंप के दावे पर कहा कि उसकी न्यायपालिका ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है। ईरानी न्यायपालिका की समाचार एजेंसी मिज़ान ने मोहम्मद मुवाहेदी के हवाले से यह बात कही। ऐसे में यह घटना फिर से यह सवाल खड़ा करती है कि क्या देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के कारण सामूहिक फांसी की कार्रवाई होगी। अधिकारियों ने पहले ही कहा है कि कुछ गिरफ्तार लोगों पर मौत की सजा के आरोप हैं। मुवाहेदी ने मिज़ान के अनुसार कहा, “यह दावा पूरी तरह से झूठा है; ऐसी कोई संख्या मौजूद नहीं है, न ही न्यायपालिका ने ऐसा कोई फैसला किया है।” ट्रंप ने कहा है कि सामूहिक फांसी और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की हत्या दोनों ही अमेरिका द्वारा ईरान पर संभावित सैन्य हमले की लाल रेखाएं हैं।

    Share:

  • उज्जैन के तराना में भड़की हिंसा, जुमे की नमाज के बाद बढ़ा तनाव; बस को लगाई आग

    Fri Jan 23 , 2026
    तराना। उज्जैन (Ujjain) के तराना (Tarana) में गुरुवार की रात को हुआ विवाद शुक्रवार को दोपहर के बाद हिंसा, पथराव और आगजनी (Violence, Stone-pelting, and Arson) में बदल गया। शार्ट शर्किट से एक दुकान में लगी आग पर शहर में अफवाह उड़ गई कि अज्ञात लोगों ने एक दुकान में आग लगा दी है। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved