• img-fluid

    उम्र की परवाह किए ये पांच एक्ट्रेस दे बैठे इन हसीनाओं को दिल

  • July 27, 2022

    कहते हैं कि प्‍यार की कोई उम्र नहीं होती। जी हां यह बिल्‍कुल सही है। खासकर बॉलीवुड में सबसे ज्‍यादा यह कहावती बैठती है, क्‍योंकि बॉलीवुड में अभिनेत्रियां हमेशा अपने फैशन, स्टाइल और लुक (Fashion, style and look) के लिए सवालों के घेरे में रहती हैं। मगर उम्र बीतने के साथ ही उनके चेहरे का आकर्षण फीका पड़ने लगता है और पर्दे पर झुर्रियां, डार्क स्‍पॉट और झाइयां झलकने लगती हैं। मगर इंडस्‍ट्री (magar industry) में कुछ ऐसी भी एक्‍ट्रेस हैं, जिनकी खूबसूरती सदाबहार (beauty evergreen) है।

    कोई खुद से 17 साल छोटी तो कोई 12 साल बड़ी हसीना को कर रहा डेट, इन आशिकों ने नजरअंदाज कर दिया उम्र का भारी फासला किसी ने खूब कहा है जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन. हमारे बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस बात को समझा और उम्र के फासले को नजरअंदाज कर मन से मन मिला लिया। किसी सितारे का दिल खुद से 17 साल छोटी हसीना को देख धड़क उठा तो कोई अपने से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस पर फिदा हो गया।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Saba Azad (@sabazad)


    सुजैन खान के बाद ऋतिक रोशन
    सुजैन खान के बाद ऋतिक रोशन का दिल फिर धड़क उठा है वो भी खुद से 17 साल छोटी सबा आजाद के लिए. कुछ महीनों पहले दोनों साथ स्पॉट किए गए तब से ही इनके इश्क के चर्चे जोरों पर हैं और बस उसके बाद से ही इनका रिश्ता सबके सामने आ गया है. दोनों के बीच उम्र का बड़ा फासला है लेकिन दोनों ने इसे नजरअंदाज कर दिया।

    अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
    अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी एक दूसरे को 5 सालों से डेट कर रहे हैं और इतने सालों में इनका रिश्ता और भी मजबूत होता जा रहा है. अर्जुन और मलाइका के बीच भी उम्र का अंतर है और इस रिश्ते में मलाइका अर्जुन से लगभग 12 साल बड़ी हैं. फिर भी दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब नजर आती है।


    फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर
    फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन इससे पहले दोनों ने कई साल एक दूसरे को डेट किया और लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे. फरहान ना सिर्फ तलाकशुदा हैं बल्कि उनकी दो बेटियां भी हैं जो काफी बड़ी हो चुकी हैं. ऐसे में फरहान और शिबानी की उम्र में भी बड़ा फासला है. फरहान से शिबानी सात साल छोटी हैं।

    सैफ और करीना
    सैफ और करीना एक दूजे के प्यार में दीवाने हुए और फिर जमाने की परवाह ना करते हुए इन्होंने शादी भी कर ली. उस वक्त करीना के परिवारवाले भी नहीं चाहते थे कि दोनों शादी करें लेकिन बेबो के आगे किसी की ना चली. जबकि दोनों की उम्र में 10 साल का बड़ा फर्क था और तो और जब सैफ की पहली शादी अमृता से हुई थी उस वक्त करीना सिर्फ 11 साल की थीं और इस शादी में शामिल भी हुई थीं।

    मिलिंद सोमन और अंकिता
    जो बात हम कर रहे हैं उसमें सबसे बड़ी मिसाल हैं मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर. दोनों की उम्र के बीच अंतर को सुनकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. कहा जाता है कि मिलिंद से अंकिता 34 साल छोटी हैं लेकिन इनके बीच का प्यार देख इस फासले को नजरअंदाज किया जा सकता है।

    Share:

    आर्पिता की डायरी में कई नेताओं व रसूखदारों के नाम

    Wed Jul 27 , 2022
    लेन-देन का जिक्र… कोड वर्ड में एजेंटों के नाम कोलकाता। शिक्षक भर्ती घोटाला (Teacher Recruitment Scam) मामले में ईडी (ED) द्वारा हिरासत (Custody) में ली गई मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की मित्र अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के पास मिली डायरी में कई रसूखदारों, नेताओं के नाम हैं। डायरी में एजेंटों के नाम भी कोडवर्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved