नई दिल्ली । इन दिनों एक के बाद एक क्लासिक(A Classic) और सुपरहिट फिल्मों(super hit movies) का सीक्वल(Sequel) बन रहा है। ऐसे में अब 90s की कल्ट क्लासिक मूवी खलनायक(Movie Villains) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ स्टारर खलनायक के गानों से लेकर कहानी तक, दर्शकों को फिल्म का हर पहलू पसंद आया। बल्लू के रूप में संजय दत्त ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता। ऐसे में अब 1993 की ब्लॉकबस्टर खलनायक को लेकर जो अपडेट सामने आ आई है उसे सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा। खलनायक का पार्ट बनने वाला है। इस बात की जानकारी खुद निर्माता सुभाष घई ने दी है।
फिल्म में होगी नए किरदारों की एंट्री
फिल्मफेयर के पास इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘सुभाष जी खलनायक के सीक्वल को लेकर उत्साहित हैं। कहानी नए किरदारों पर आधारित होगी, जिन्हें नए कलाकार निभाएंगे। लेकिन इसमें ओरिजनल अपील भी होगी, जिसमें माधुरी दीक्षित और संजय दत्त को विशेष भूमिकाओं में दिखाया जा सकता है। यह प्रोजेक्ट अभी बन रहा है, लेकिन सुभाष जी और उनकी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं।’
कौन होगा बल्लू के किरदार में
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि सुभाष घई ने खलनायक 2 की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। फिल्म में संजय दत्त के फेमस किरदार बल्लू बलराम के रोल के लिए यंग स्टार्स की तलाश की जा रही है। इंडियाटुडे के के अनुसार, घई ने फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे दिया है। हालांकि, यह क्लियर नहीं है कि संजय दत्त सीक्वल में वापसी करेंगे या नहीं, घई बल्लू बलराम के रूप में एक युवा अभिनेता को लेने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में अब फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि बल्लू के किरदार में संजय को कौन रिप्लेस कर सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved