img-fluid

सूर्यवंशम के सेट पर ईशान खट्टर ने खींच दी थी अमिताभ बच्चन की दाढ़ी

July 06, 2025

मुंबई। 1999 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म सूर्यवंशम (Suryavansham) को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली थी। आज की कल्ट क्लासिक फिल्म उस समय की एक फ्लॉप थी। लेकिन आज के समय में हफ्ते में एकाध बार ये फिल्म टीवी पर जरूर देखी जाती है। क्या आप जानते हैं इस फिल्म के सेट पर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने भी समय बिताया है। यहां तक कि वो अकेले ऐसे बच्चे थे जिन्होंने उनकी दाढ़ी तक खींची हैं। एक्टर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में किस्सा बताया।



अमिताभ बच्चन की खींची दाढ़ी
दरअसल, इस फिल्म में ईशान खट्टर की मम्मी एक्ट्रेस नीलिमा अज़ीम और पिता राजेश खट्टर ने अमिताभ के बेटे और बहू का किरदार निभाया था। ऐसे में शूटिंग सेट पर ईशान अक्सर अपनी मां के साथ होते थे। ईशान ने हल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो उस समय बहुत छोटे थे और सेट पर अमिताभ को देखकर ‘बड़े मियां बड़े मियां’ कहते थे। ईशान कहते हैं कि उनकी मम्मी ने उन्हें बताया था एक बार अमिताभ बच्चन ने उन्हें गोद में लिया था और नन्हें ईशान ने एक्टर की दाढ़ी खींच दी थी। ईशान अपनी मां से सुनी इन्हीं कहानियों के साथ बड़े हुए हैं।

द रॉयल्स में किया पसंद
वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशान खट्टर को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज द रॉयल्स में पसंद किया गया है। एक्टर की परफॉरमेंस की खूब तारीफ हुई। पेरिस फिल्म फेस्टिवल में भी एक्टर को ग्रैंड वेलकम मिला था। अब ईशान अपने नए प्रोजेक्ट में बिजी हो गए हैं। इसके साथ उनके पास द रॉयल्स का दूसरा सीजन भी है। एक्टर को नए प्रोजेक्ट में देखने का इंतजार हो रहा है।

Share:

  • देवशयनी एकादशी आज, शुभ मुहूर्त में इस विधि से करें श्री हरि की उपासना

    Sun Jul 6 , 2025
    नई दिल्ली. हर साल आषाढ़ मास (Ashad month)  के शुक्ल पक्ष (shukl paksh) की एकादशी को देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) का व्रत रखा जाता है. हिंदू धर्म (Hinduism) में देवशयनी एकादशी का खास महत्व है. इस दिन से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) चार महीनों के लिए क्षीरसागर में योग निद्रा में चले जाते हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved