
डेस्क। कान्स और टीआईएफएफ जैसे फिल्म समारोहों में धूम मचाने वाली बॉलीवुड फिल्म होमबाउंड अब सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। मसान फेम निर्देशक नीरज घायवान की इस फिल्म में ईशान खट्टर (Ishaan Khattar), जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) और विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) मुख्य भूमिकाओं में हैं। धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) की इस फिल्म (Movie) का ट्रेलर (Trailer) बुधवार को रिलीज (Release) हो गया है। ट्रेलर फिल्म की एक झलक दिखाता है और ऐसा लगता है कि यह फिल्म जाति, धर्म और लैंगिक असमानता जैसे सामाजिक मुद्दों को एक साथ उठाएगी।
होमबाउंड का ट्रेलर विशाल जेठवा और ईशान खट्टर द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजों का इंतजार करते हुए शुरू होता है। आगे चलकर, ट्रेलर इस मुद्दे की गहराई में जाता है और आपको विशाल जेठवा (जो निचली जाति से हैं), ईशान खट्टर (जो एक मुसलमान लड़के का किरदार निभा रहे हैं) और जाह्नवी कपूर (जो एक महत्वाकांक्षी स्नातक सुधा का किरदार निभा रही हैं) के किरदारों से परिचित कराता है। जाति, धर्म और लैंगिक असमानताओं का सामना करने वाले तीनों किरदार अपनी अंतहीन आकांक्षाओं और दोस्ती के साथ जीवन में आगे बढ़ते नजर आते हैं। ट्रेलर से फिल्म प्रेरणादायक लग रही है।
नीरज घेवान की होमबाउंड को दर्शकों से जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिसमें 78वें कान फिल्म समारोह में इसके विश्व प्रीमियर पर 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाना और 12 सितंबर, 2025 को टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में भी एक बार फिर खड़े होकर तालियां बजाना शामिल है। इसे टीआईएफएफ में अंतर्राष्ट्रीय पीपुल्स च्वाइस अवार्ड के लिए द्वितीय उपविजेता भी चुना गया।
धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित इस बॉलीवुड फिल्म का निर्माण किया गया है। इस फिल्म की छायांकन प्रतीक शाह ने किया है और संगीत नरेन चंदावरकर और बेनेडिक्ट टेलर ने दिया है। इसका निर्देशन नीरज घेवान ने किया है। धर्मा प्रोडक्शंस ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारीख की घोषणा की। होमबाउंड 26 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स के पास इस फिल्म के ओटीटी अधिकार हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved