खेल

आईएसएल-7 : गोवा की कमजोर डिफेंस में सेंध लगाना चाहेगी हैदराबाद

गोवा। हैदराबाद एफसी के लिए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का सातवां सीजन अब तक मिला जुला रहा है। पांच मैचों तक अजेय रहने के बाद पिछले दो मैचों में लगातार दो हार झेलने के बाद मैनुएल मारक्वेज की हैदराबाद टीम आठवें नंबर खिसक गई है। हैदराबाद को अब बुधवार को तिलक मैदान पर एफसी गोवा का सामना करना है। लेकिन गोवा का डिफेंस कमजोर दिख रहा है और ऐसे में हैदराबाद के पास इस मैच में फिर से वापसी करने का मौका होगा।

छठे नंबर पर काबिज गोवा ने अब तक 10 गोल किए हैं, लेकिन कमजोर डिफेंस के कारण उसने नौ गोल खाएं भी है। टीम के नाम अब तक केवल एक ही क्लीन शीट है। मारक्वेज गोवा की कमजोर डिफेंस से अवगत है और वह जानते हैं कि उनके पास यहां जीत का मौका है। 

 उन्होंने कहा, इस तरह की चीजें (गोल खाना) फुटबाल में आम बात है। अगर आप आक्रामक टीम है, तो डिफेंस में आपके साथ समस्या हो सकती है। उनके पास अच्छे खिलाड़ी है और हर कोई यह जानता है। यह केवल इगोर एंगुलो को लेकर नहीं है बल्कि मिडफील्डर्स और फॉरवर्ड को लेकर भी है। 

 हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक छह गोल किए हैं। लेकिन टीम ने दिखाया है कि वे सेट पीस में किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। गोवा के कोच जुआन फेरांडो क्लीन शीट न होने के बावजूद टीम की डिफेंस पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। 

 उन्होंने कहा, सबसे पहले, मैं तीन गोल खाने को लेकर चिंतित नहीं हूं। अगर हम तीन गोल खाते हैं, तो हम चार गोल करते हैं। हमें सेट पीस पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें कनेक्ट करना महत्वपूर्ण है। हम डिफेंस में काम कर रहे हैं और हमें गेंद पर हमला करने के लिए समय को समझना महत्वपूर्ण है।

Share:

Next Post

राजू श्रीवास्तव को मिली जान से मारने की धमकी, गृहमंत्री से लगाई जांच की गुहार

Wed Dec 30 , 2020
मुंबई। कॉमेडियन और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के प्रमुख राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी मिली है। कॉमेडियन के मुताबिक, उन्हें और उनके सहयोगियों, अजीत सक्सेना और गरवित नारंग को धमकी भरा फोन आया है। कहा जा रहा है कि व्हाट्सऐप पर कॉल के द्वारा उन्हें ये धमकी मिली है। राजू श्रीवास्‍तव […]