खेल

आईएसएल-7 : साउदर्न डर्बी में ब्लास्टर्स पर जीत के साथ टॉप-4 में पहुचीं छेत्री की सेना

गोवा। बेंगलुरू एफसी ने फातोर्दा स्टेडियम में रविवार को खेले गए साउडर्न डर्बी मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 4-2 से हरा दिया। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में बेंगलुरू की यह दूसरी जीत है जबकि ब्लास्टर्स को तीसरी हार मिली है। पांच मैचों में दो जीत और तीन ड्रॉ से 9 अंक लेकर बेंगलुरू एफसी 11 टीमों की तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 

बेंगलुरू एफसी इस सीजन में अजेय रहने वाली तीन टीमों में से एक है। दूसरी ओर, ब्लास्टर्स तीन हार और दो ड्रॉ के साथ दो अंक लेकर नौवें स्थान पर है। ब्लास्टर्स के अलावा ओडिशा और ईस्ट बंगाल का इस सीजन में जीत का खाता खुल नहीं सका है। पहला हाफ बेहद रोमांचक रहा। यह हाफ 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ।

केरला ब्लास्टर्स ने 17वें मिनट में राहुल भेके के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त हासिल की लेकिन बेंगलुरू ने 29वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। बेंगलुरू के लिए यह गोल क्लीटन सिल्वा ने किया। राहुल ने गैरी हूपर की मदद से अपनी टीम क बढ़त दिलाई जबकि बेंगलुरू ने लालरुआथारा की गलती का फायदा उठाते हुए बराबरी कर ली। 

इसके बाद दोनों टीमों के बीच आगे निकलने की जबरदस्त होड़ लगी लेकिन किसी को सफलता नहीं मिली। इस हाफ में दो पीले कार्ड दिखाए गए। पहला पीला कार्ड बेंगलुरू के जुआनन को 38वें मिनट में मिला जबकि दूसरा पीला कार्ड बेंगलुरू के ही आशिक कुरूनियन को 45वें मिनट में दिखाया गया। दूसरा हाफ बेंगलुरू के लिहाज से बेहद अहम रहा। बेंगलुरू ने 47वें मिनट में पेनाल्टी हासिल की लेकिन उसके कप्तान सुनील छेत्री गोल करने से चूक गए।

 बेंगलुरू के खिलाड़ियों ने हालांकि इसकी भरपाई 51वें और 53वें मिनट में किए गए गोलोंं की की औरअपनी टीम को 3-1 की बढ़त दिला दी। बेंगलुरू के लिए 51वें मिनट में क्रिस्टीयन ओपसेट ने गोल किया जबकि 53वें मिनट में दिमा डेल्गाडो ने गोल करते हुए स्कोर 3-1 कर दिया। ओपसेट ने यह गोल आशिक कुरूनियन और क्लीटन सिल्वा के बेहतर तालमेल पर किया। लेफ्ट फ्लैंक से गेंद लेकर आए आशिक ने सिल्वा को पास दिया, जिन्होंने बॉक्स के करीब खाली दिख रहे ओपसेट को पास दे दिया।

ओपसेट ने बिना गलती किए गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। दूसरे गोल में डेल्गाडो ने लालरुआथारा को गलती के लिए मजबूर किया और ओपसेट को गेंद पास कर दिया। ओपसेट ने सही समय पर गेंद डेल्गाडो को थमा दी और उन्होंने गोल करते हुए स्कोर 3-1 कर दिया। 55वें मिनट में लालरुआथारा रेफरी के बैड बुक में आ गए। उन्हें पीला कार्ड दिखाया गया। 

दो गोल से पिछड़ रहे होने के बावजूद केरला ने अपना अभियान जारी रखा और 61वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-3 कर दिया। उसके लिए यह गोल जॉर्डन मरे ने किया। बेंगलुरू को हालांकि यह मंजूर नहीं था और इसीलिए खुद कप्तान छेत्री आगे आए और एक शानदार गोल करते हुए अपनी पिछली गलती की भरपाई की। स्कोर बेंगलुरू के पक्ष में 4-2 हो चुका था। इसके बाद सिर्फ बदलावों का दौर चला। 77वें मिनट में ब्लास्टर्स के नीशू कुमार को पीला कार्ड मिला। 

इसी तरह 90वें मिनट में बेंगलुरू के हर्मनजोत खाबरा और इंजुरी टाइम में ब्लास्टर्स के संदीप सिंह को पीला कार्ड मिला। बेंगलुरू के वुंगायम मुइरांग ने इंजुरी टाइम में डेब्यू किया लेकिन आते ही वह रेफरी के बैड बुक में शामिल हो गए।  (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राजस्थान निकाय चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ

Mon Dec 14 , 2020
कांग्रेस पहले, निर्दलीय दूसरे नंबर पर जयपुर। राजस्थान के पंचायत चुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव में जबरदस्त वापसी करते हुए भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया। यहां 12 जिलों के 50 नगर निकायों में 43 नगर पालिका और 17 नगर परिषद के 1775 वार्डों के चुनाव में कांग्रेस ने 620 […]