img-fluid

इजरायल ने ईरान के मिसाइल लांच करने वाले सैनिकों की पहचान कर बम से उड़ाया

June 16, 2025

तेल अवीव। इजरायल (Israel) की वायुसेना (Air Force) ने ईरान (Iran) पर एक और बड़ा हमला कर दिया है। आईएएफ के सैनिकों (Soldiers) ने ईरान के सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (Missile) लॉन्च करने वाले सैनिकों की पहचान कर उनको एक एयरस्ट्राइक (Airstrike) में उड़ा दिया है। आई़डीएफ ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि उन्होंने ईरान के मिसाइल लांच करने वाले सैनिकों को खोजकर उन्हें तेहरान के दक्षिण में लॉन्चर तक पहुँचने से कुछ सेकंड पहले ही खत्म कर दिया। इसके साथ ही उनके लॉन्चर को नष्ट कर दिया गया। आईएएफ ने कहा कि वह ईरान में हवाई श्रेष्ठता हासिल करने के लिए काम करना जारी रखेगी।


इजरायली सेना के इस हमले में सिर्फ ईरानी सैनिक ही नहीं, बल्कि उनके मिसाइल लॉन्चर भी पूरी तरह नष्ट कर दिए गए हैं। IDF ने दावा किया कि इस हमले से ईरान की मिसाइल डिफेंस सिस्टम को गंभीर नुकसान हुआ है। क्योंकि ऐसा करना इज़रायल की सैन्य रणनीति का अहम हिस्सा था।

Share:

  • मई में पौने 3 इंच बारिश से मिली थी राहत, लेकिन जून में बारिश की देरी से गिरने लगा भूजल स्तर

    Mon Jun 16 , 2025
    आधे जून तक सिर्फ आधा इंच बारिश, वर्षा की देरी से फिर सूखने लगे बोरिंग उज्जैन। जलसंकट से जूझ रहे शहर को मई की बेमौसम बारिश ने राहत दी थी, लेकिन जून में बादलों की बेरुखी से बारिश फिर गायब है, जिसके कारण शहर में फिर जलसंकट की स्थिति बनने लगी है। मई की बारिश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved