img-fluid

Israel: टूरिस्ट वीजा पर आए आतंकी ने 4 लोगों को मारा चाकू, पुलिस की गोलीबारी में ढेर

January 22, 2025

नई दिल्ली. इजरायल (Israel) के तेल अवीव (Tel Aviv) में आतंकी हमला हुआ है. एक आतंकवादी (tourist) ने यहां चाकू से हमला कर 4 लोगों को घायल कर दिया है. इजरायली पुलिस के मुताबिक हमले को अंजाम देने वाला आतंकी अब्देल अजीज कद्दी मोरक्को का नागरिक है. उसके पास अमेरिकी ग्रीन कार्ड (US Green Card) भी है. हालांकि, हमले को अंजाम देने के बाद इजरायली पुलिस ने आतंकी को ढेर कर दिया है. हमलावर के पास से एक ID भी बरामद हुई है.


टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के अधिकारियों ने बताया कि आतंकी अब्देल अजीज को इजरायल में एंट्री करते समय सुरक्षाकर्मियों ने रोका था, लेकिन बाद में उसे प्रवेश दे दिया गया. अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि शक के बाद भी उसे एंट्री क्यों दी गई. आतंकी 18 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर इजराइल में दाखिल हुआ था. तीन दिनों के अंदर इजरायल में यह दूसरा आतंकी हमला है, जिसमें हमलावर ने आम लोगों पर चाकूबाजी की है.

इमीग्रेशन अधिकारियों ने माना था खतरा
इजरायल की एंबुलेंस सेवा मैगन डेविड एडोम ने बताया कि हमला तेल अवीव के नाहलात बिन्यामिन में हुआ. चाकूबाजी में घायल हुए 4 लोगों में दो युवकों की उम्र 24 और 28 साल है तो वहीं, दो अन्य लोगों की उम्र 24 और 59 साल है.

गृह मंत्री मोशे अर्बेल ने बताया कि अब्देल अजीज जब बेन गुरियन एयरपोर्ट पर उतरा था, तब इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे एक खतरा माना था. उसे प्रवेश से रोकने की मांग करते हुए पूछताछ के लिए सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया था. लेकिन इस बात का दुख है कि सुरक्षा अधिकारियों ने उसे इजरायल में प्रवेश करने की इजाजत दे दी.

भागते हुए लोगों में से भी एक को बनाया शिकार
शिन बेट के अधिकारियों ने बताया कि इजराइल में प्रवेश करने पर उसका सुरक्षा मूल्यांकन किया गया, जिसमें पूछताछ के साथ-साथ अतिरिक्त जांच भी शामिल थी. अंत में यह फैसला लिया गया कि जांच के दौरान सुरक्षा कारणों से उसके प्रवेश को रोकने का कोई सबूत नहीं मिला है.

बताया जा रहा है कि हमलावर ने पहले तीन लोगों को चाकू मारा. घटना के बाद लोग वहां से भागने लगे, लेकिन आतंकी ने भागते हुए लोगों में से भी एक शख्स को चाकू मार दिया. इस तरह इस घटना में 4 लोग घायल हो गए. हालांकि, इससे पहले की वह किसी और को निशाना बना पाता, इजरायल की पुलिस ने उसे मार गिराया.

Share:

राजस्थान में मटके से पानी पीना दलित को पड़ा महंगा, आरोपियों ने बेरहमी से पीटा

Wed Jan 22 , 2025
झुंझुनू। आज भी हमारे देश में छुआछूत की बीमारी कायम है। ऐसा ही उदाहरण राजस्थान (Rajasthan)  में झुंझुनू जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र (Pacheri Kalan police station area) में सुनने को आया जहां पानी का घड़ा छूने पर एक दलित की बेरहमी से पिटाई की वारदात सामने आई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved