जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

कोरोना काल में इम्‍युनिटी मजबूत होना बेहद जरूरी, इन उपयों से बढ़ाएं

वर्तमान समय में हमारा देश कोरोना वायरस की दूसरी लेहर से जूझ रहा है। ऐसे में हर्बर्ट स्पेंसर का फ्रेज़ “सबसे योग्य ही ज़िंदा रहता है” (survival of the fittest) याद आता है। चिकित्सा समुदाय ने इस महामारी को चुनौती के रूप में लिया, इसे लड़े और अब वैक्सीन ड्राइव के साथ आगे बढ़ रहे हैं, कोविड वायरस (Covid virus) के कई तरह के रूप अब लोगों को तेज़ी से संक्रमित कर रहे हैं, ऐसे में एक विश्वसनीय उपचार की कमी ज़रूर महसूस हो रही है। कोरोना वायरस के दौर में ये भी ज़रूरी है कि हम मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाने और सैनीटाइज़र (Sanitizer) का समय-समय पर इस्तेमाल करते रहें।

कोरोना काल में हमारे शरीर की इम्‍युनिटी मजबूत (Immunity strong) होना बेहद जरूरी है इसलिए आज इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बतानें जा रहें हैं इम्‍युनिटी बढ़ानें में मददगार साबित होंगे तो आइये जानतें हैं ………

एंटीऑक्सीडेंट्स का सेवन
एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) यौगिक होते हैं, जो ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करते हैं और मुक्त कणों से लड़ते हैं, जो अन्यथा शरीर में स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करते हैं और नष्ट करते हैं। खासतौर पर मौसमी ताज़ा फल और सब्ज़ियां, इन फाइटर्स से भरपूर होते हैं। शरीर में विटामिन-सी (vitamin C) का स्तर बढ़ाने का आसान सा तरीका है, खट्टे फलों का सेवन करना और श्वसन पथ के संक्रमण से लड़ने के लिए यह सबसे प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट है। अपनी डाइट में अमरूद, अनार और बैरीज़ को शामिल करें। विटामिन-ई, बादाम, एवकाडो (Avocado) और हेज़लनट में पाया जाता है, जो बैक्टीरियल और वायरल संक्रमणों से लड़ता है और प्रतिरक्षा प्रणाली में प्राकृतिक हत्यारे की कोशिकाओं के उत्पादन में सुधार के अलावा एंटीबॉडी की एकाग्रता को भी बढ़ाता है।



गाजर, शकरकंद (Sweet potato) और लाल व पीली मिर्च में पाया जाने वाला बीटा कैरोटीन, और जामुन, केले, नट्स, बीन्स, टमाटर में पाया जाने वाला फ्लेवोनोइड, में सबसे प्रभावी एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो प्रतिरक्षा को बढ़ावा देते हैं।

औषधियां और मसाले
हल्दी, अदरक और काली मिर्च जैसे मसाले एंटी-इंफ्लामेंट्री (Anti-infantry) व इम्यूनोमॉड्यूलेट्री गुणों के लिए जाने जाते हैं। लौंग, दालचीनी, चक्रफूल, इलाइची जैसे मसाले अपनी खुशबू से न सिर्फ खाने का ज़ायका बढ़ाते हैं, बल्कि कई तरह की बीमारियों से भी बचाते हैं। इनके अलावा तुलसी और गिलॉय (Basil and Giloy) भी इम्यून को मज़बूती देते हैं। रोज़ सुबह खाली पेट इनके 5-6 पत्ते चबाने से इम्यूनिटी को बढ़ावा मिलता है।

अच्छी नींद लें
शोध से पता चला है कि कम नींद आने से इम्यून सिस्टम (Immune system) पर असर पड़ता है। आपकी नींद जितनी अच्छी होगी आपका इम्यून उतना ही मज़बूत होगा, शरीर बीमारियों से लड़ पाएगा और रिकवरी भी तेज़ी से होगी। जब आप सोते हैं, तो आपके शरीर को पर्याप्त आराम मिलता है। इसलिए रात को सही समय पर सोने के लिए टीवी, मोबाइल, टेब को बंद कर सो जाएं।

शरीर को ताकत दें
ताज़ा फल और सब्ज़ियां, गेहूं, दालें और डेरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products) से शरीर को अच्छी ताकत मिलती है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है। वहीं, फ्रोज़न, प्रोसेस्ड और जमा किए गए फलों में वही पोषण नहीं होता, इसलिए ताज़ा फल और सब्ज़ियां लोकल बाज़ार से ही लें, बाहर से लाए गई सब्ज़ियां या फल सेहतमंद नहीं होते।

पाचन तंत्र पर ज़्यादा भार न डालें
दिन का खाना पूरी तरह तभी लें जब सुबह का खाना अच्छी तरह पच गया हो, वरना बेहतर है कि कुछ हल्का ही खाएं, जैसे सब्ज़ियों का सूप, नारियल पानी या सलाद।

ताज़ा हवा, धूप लेना और वर्कआउट करना
सूरज की किरणें न सिर्फ शरीर में विटामिन-डी (vitamin D) के स्तर को बनाए रखती हैं, बल्कि हमें शक्ति भी देती हैं। जो एक संतुलित शरीर और मानसिक स्वास्थ्य (mental health) के बेहद ज़रूरी है। रोज़ सुबह 15-20 मिनट धूप व ताज़ा हवा ज़रूर लें और प्रणायाम करें। इसके अलावा राज़ोना 30 मिनट एक्सर्साइज़ भी करें।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेशानी हो तो सबसे पहले डॉक्‍टर की सलाह लें ।

Share:

Next Post

इस साल भी देश की यह दिग्गज कंपनियां देंगी लाखों लोगों को रोजगार

Thu Apr 15 , 2021
  नई दिल्ली: दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), जिसने पिछले साल लगभग 40,000 लोगों की नियुक्ति की थी, वह इस वित्तीय वर्ष में भी इसी तरह लोगों की नियुक्ति करेगी और करीब 40000 लोगों को नौकरी प्रदान करेगी। चौथी तिमाही की घोषणा करने के एक दिन बाद पत्रकारों से बात करते हुए, भारत की […]