मध्‍यप्रदेश

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना हमारा संकल्प : देवकीनंदन ठाकुर

छिन्दवाड़ा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिन्दवाड़ा (Chhindwara) के पोला ग्राउंड में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandana Thakur) की शिव महापुराण (Shiva Mahapurana) चल रही है. कथा वक्ता देवकीनंदन ठाकुर ने पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में राजनीति के मंच पर उठाने के लिए अनेक मुद्दे हैं. सनातन धर्म (eternal religion) पर राजनीति करना गलत है और वे इसका विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति का अपमान अपमान नहीं सहेंगे और सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सनातन यात्रा 17 फरवरी को छिंदवाड़ा में निकली जाएगी.

देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि युवा पीढ़ी को वेब सीरीज के माध्यम से गलत कंटेंट दिखा कर रिश्तों की मर्यादा खत्म की जा रही है. सरकार को वेब सीरीज पर लगाम लगाना चाहिए. रामायण जलाने वाले का विरोध करता हूं और जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र बनाना हमारा संकल्प हैं. हमें पुरातन परंपरा का निर्वहन करना चाहिए. मैं सनातन को टारगेट कर नीचा दिखाने का जो प्रयास किया जा रहा है, देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा है. उसका पुरजोर विरोध करते हुए सनातनियों को अपने धर्म की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होने की जरूरत है.


देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक दलों को यह स्पष्ट किया कि हमारे देश में लाखों मुद्दे हैं, जिनको उठाया जा सकता है, किंतु सनातन को सनातन धर्म को मुद्दा बनाना गलत है. आज हिंदू धर्म और हिंदू समाज किसी के बरगलाने में नहीं आने वाला है. अगर कोई सनातनी, सनातन धर्म का अपमान करेगा तो उससे उसका नुकसान ही होगा. राजनीतिक लोगों को जब तक उस धर्म का ज्ञान ना हो उस धर्म के विषय में नहीं बोलना चाहिए.हमारे देश का इतिहास जो बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. सनातन संस्कृति को छोड़कर पढ़ाया जा रहा है, जबकि हिंदू सनातन धर्म भगवान राम और कृष्ण और उनके वंशजों तक का इतिहास हमारे सनातन धर्म में प्रमाण मिलता है. उसे इतिहास में क्यों नहीं बताया गया है.

Share:

Next Post

इंदौर बाईपास स्थित फीनिक्स मॉल के सामने चलते ट्रक में लगी आग, लगा लम्बा जाम

Wed Feb 15 , 2023
इंदौर (Indore)। इंदौर बाईपास (Indore Bypass) स्थित फीनिक्स मॉल (Phoenix Mall) के सामने एक चलते हुए ट्रक में आग लगने कि खबर सामने आई है। मोके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड (fire brigade) को आग लगने कि जानकारी दी। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर (Driver) ट्रक छोड़कर भाग गया है। आग लगने से […]