img-fluid

हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ नहीं, अब हिंदुस्तान रेट ऑफ ग्रोथ है; PM मोदी बोले- अंग्रेजों ने भारतीयों में…

December 07, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि भारत आज दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली बड़ी इकॉनमी है. इसे ग्लोबल ग्रोथ इंजन बताया जा रहा है. देश को ग्लोबल पावर हाउस कहा जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कहा कि 1950 से 1980 के दशक तक भारत की कम ग्रोथ रेट के लिए ‘हिंदू रेट ऑफ़ ग्रोथ’ शब्द का इस्तेमाल गुलामी की सोच और पूरे समाज को अनप्रोडक्टिव दिखाने की कोशिश को दिखाता है.पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी की सोच ने भारत पर लंबे समय तक गवर्नेंस को नुकसान पहुंचाया है.


पीएम मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से लंबी गुलामी ने भारत के आत्मविश्वास को हिला दिया था. गुलामी की मानसिकता ने विकसित भारत की सोच में एक बड़ी रुकावट लाया है. पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए आज का भारत गुलामी की मानसिकता से मुक्ति पाने के लिए काम कर रहा है.पीएम मोदी ने कहा कि अंग्रेजों को अच्छी तरह से पता था कि भारत पर लंबे समय तक राज करना है.तो उन्हें भारतीयों से उनके आत्म विश्वास को छीनना होगा. भारतीयों में हीन भावना का संचार करना होगा. अंग्रेजों ने यही किया भी. पीएम मोदी ने कहा कि हिंदू रेट ऑफ़ ग्रोथ नहीं, अब हिंदुस्तान रेट ऑफ़ ग्रोथ है.

Share:

  • जब अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान को दी थी यह अहम सीख

    Sun Dec 7 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  हमेशा से रोल मॉडल रहे हैं। शाहरुख बॉलीवुड के शहंशाह की कितनी इज्जत करते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी दोनों साथ में स्टेज पर होते हैं तो शाहरुख उनके बेटे की तरह बर्ताव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved