मनोरंजन

मुंबई एयरपोर्ट पर जैकलीन फर्नांडीज को लिया हिरासत में, पूछताछ के बाद छोड़ा

मुंबई। शो के लिए विदेश जा रहीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत (Custody at Mumbai Airport) में लेने के बाद छोड़ दिया गया है. जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय Enforcement Directorate (ED) के द्वारा लुक आउट नोटिस (look out notice) जारी किए जाने के बाद उन्हें विदेश जाने से रोका गया था.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक अपने शो के लिए जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) विदेश जा रही थीं लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि बाद में ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को छोड़ दिया और उन्हें एयरपोर्ट से बाहर जाने की इजाजत दे दी.



जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को सूचित किया गया है कि उन्हें दिल्ली में ईडी (ED) के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना है. ईडी(ED) उनके खिलाफ जल्द ही नया समन जारी करेगी. जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ यह लुक आउट नोटिस मनी लॉन्ड्रिंग के मामले (money laundering cases) में जारी किया गया था. उनसे कुछ महीने पहले इसी मामले में दिल्ली में भी प्रवर्तन निदेशालय(ED) के अधिकारियों ने पूछताछ की थी.
बता दें कि ईडी ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. केंद्रीय एजेंसी को सुकेश और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के बीच वित्तीय लेनदेन के सबूत मिले थे.
प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश चंद्रशेखर उसकी पत्नी लीना मारिया पॉल और छह अन्य के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7,000 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया है. रिपोर्टों के अनुसार, चार्जशीट में, चंद्रशेखर ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने जैकलीन को 52 लाख रुपये का एक घोड़ा और चार फारसी बिल्लियाँ उपहार में दी थीं, एक बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपये है. इसके अलावा हीरा जड़ित आभूषण सेट, क्रॉकरी, और अन्य गिफ्ट भी उसने जैकलीन फर्नांडीज को दिए थे.

Share:

Next Post

बुलंदशहर में आरएलडी नेता के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 लोग घायल

Mon Dec 6 , 2021
बुलंदशहर। उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर(Bulandshahr of Uttar Pradesh) में RLD नेता के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing on the convoy) हुई है जिसमें पांच लोग बुरी तरह घायल(five people badly injured) हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक 50 राउंड से ज्यादा गोलियां चली हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आरएलडी नेता हाजी यूनुस(RLD leader Haji Yunus) […]