img-fluid

जेल अधिकारी मना रहे थे दशहरा, कैदी ने बना लिया ‘आजादी’ का प्लान; ऐसे हुए फरार

October 03, 2025

कटक: ओडिशा (Odisha) के कटक जिले (Cuttack District) में हाई सिक्योरिटी वाली चौद्वार सर्कल जेल (Choudwar Central Jail) से दो खतरनाक कैदी (Dangerous Prisoners Escape) फरार हो गए. यह वाकया तब हुआ जब जेल में अफसर और बाकी कैदी दशहरा (Dussehra) की रात जश्न मना रहे थे. और ठीक उसी मौके पर बिहार (Bihar) के रहने वाले राजा सहनी (Raja Sahni) और चंद्रकांत कुमार (Chandrakant Kumar) ने तय किया… “आजादी चाहिए, अभी चाहिए!”

इन दोनों पर जनवरी में जाजपुर जिले की एक ज्वेलरी दुकान में लूट और दो हत्याओं का गंभीर आरोप है. ऐसे अपराधी अगर जेल से भाग जाएं तो पूरा सिस्टम हिल जाता है. जेल का निरीक्षण करने पहुंचे महानिदेशक (कारागार एवं सुधार सेवाएं) सुशांत कुमार नाथ ने बताया कि दोनों कैदियों ने अपनी कोठरी की लोहे की सलाखें काट डाली थीं. यानी तैयारी पूरी ‘मिशन इम्पॉसिबल’ अंदाज में पहले से चल रही थी.


सबसे हैरान करने वाला पहलू ये था कि कैदियों ने भागने के लिए कंबल को रस्सी की तरह इस्तेमाल किया. कंबल बांधा, दीवार पर फेंका और चढ़ गए चारदीवारी. जिस समय जेल स्टाफ दशहरा की मिठाई और जलूस में डूबा था, उस समय ये दोनों कैदी अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे. घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. DG नाथ ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक मुख्य वार्डर और एक वार्डर को सस्पेंड कर दिया. साथ ही चौद्वार थाने में मामला दर्ज कर DIG सेंट्रल रेंज को जांच सौंपी गई है.

Share:

  • अक्षय कुमार की बेटी को आया अश्लील मैसेज, एक्टर ने CM से की खास गुजारिश

    Fri Oct 3 , 2025
    मुंबई: सुपरस्टार अक्षय कुमार (Superstar Akshay Kumar) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. अक्षय ने हाल ही में अपनी फैमली से जुड़ा एक किस्सा सभी के साथ शेयर किया, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया. अक्षय कुमार ने साइबर क्राइम से जुड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved