img-fluid

जन सुराज का दावा, NDA ने वर्ल्ड बैंक के फंड से दिए महिलाओं को ₹10,000

November 16, 2025

पटना: जन सुराज  (Jan Suraj) के प्रवक्ता और वरिष्ठ पार्टी रणनीतिकार पवन वर्मा (Pawan Varma) ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि विश्व बैंक (World Bank) द्वारा समर्थित एक प्रोजेक्ट के लिए आवंटित धनराशि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध की केंद्र सरकार ने बिहार विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल किया. उनके अनुसार, विश्व बैंक द्वारा आवंटित धनराशि को चुनावी राज्य में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिला मतदाताओं में वितरित किया गया. उन्होंने बताया कि बिहार में 1.25 करोड़ महिलाओं के खातों में 10,000 रुपए जमा किए गए, लेकिन दावा किया कि धन के समय और स्रोत पर संदेह है.


एक इंटरव्यू में, वर्मा ने पार्टी को प्राप्त जानकारी का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकारी कर्ज इस समय 4,06,000 करोड़ रुपए है. प्रतिदिन ब्याज 63 करोड़ रुपए है. खजाना खाली है. इसके बाद उन्होंने कहा कि पार्टी ने सुना है – हालांकि उन्होंने कहा कि यह गलत हो सकता है – कि 10,000 रुपए का ट्रांसफर उन 21,000 करोड़ रुपये से दिया गया था, जो विश्व बैंक से किसी अन्य प्रोजेक्ट के लिए आया था. उन्होंने यह भी दावा किया कि “चुनाव आचार संहिता लागू होने से एक घंटा पहले, 14,000 करोड़ रुपए निकालकर राज्य की 1.25 करोड़ महिलाओं में बांट दिए गए.

Share:

  • यशवंत रोड के दुकानदारों में धुकधुकी, लगाए बैनर, टूटेंगी दुकानें

    Sun Nov 16 , 2025
    निगम का पूरा मार्केट ही सडक़ की जद में,वर्षों पुराने दुकानदारों के लिए नई जगह की तलाश, पुलिस चौकी भी टूटेगी इंदौर। सरवटे टू गंगवाल सडक़ का आधा अधूरा काम पूरा करने के लिए नगर निगम अब तैयारी कर रहा है और पंढरीनाथ से मच्छी बाजार जाने वाले मार्ग पर बने वर्षों पुराने निगम मार्केट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved