• img-fluid

    जया बच्चन अभिषेक-श्वेता संग पहुंचीं बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन करने

  • July 12, 2024

    वाराणसी (Varanasi)। फिल्म अभिनेत्री राज्य सभा सदस्य जया बच्चन (Rajya Sabha member Jaya Bachchan) ने गुरुवार को फिल्म अभिनेता पुत्र अभिषेक बच्चन व बेटी श्वेता नंदा (Bhishek Bachchan and daughter Shweta Nanda) संग श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

    जानकारी के लिए बता दें कि गर्भगृह में बैठ कर विधि विधान से बाबा का षोडशोपचार पूजन और अभिषेक किया। साथ ही नव्य-भव्य हो गए धाम की छटा निहारी। इस संबंध में उन्होंने मुख्य कार्यपालक विश्व भूषण मिश्रा से जानकारी ली।
    मंदिर की ओर से प्रदान किए गए स्मृति चिह्न व प्रसाद सिर माथे लगाया। प्रशंसकों की एक झलक पाने की उत्कंठा देख बच्चन परिवार ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। हर हर महादेव के उद्घोष में सुर भी मिलाया।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)


    बच्चन परिवार अपने पारिवारिक एकाउंटेंट के परिवार में आयोजित प्रीतिभोज में शामिल होने बनारस आया है। दोपहर में लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के लहुराबीर स्थित उनके आवास जाकर कुशल-क्षेम जाना और आशीर्वाद दिया। इसके बाद संकट मोचन मंदिर गए और हनुमत प्रभु को शीश नवाया। बच्चन परिवार सुबह की फ्लाइट से मुंबई लौट जाएगा। साथ में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के न्यासी ज्योतिषाचार्य प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय थे।

    Share:

    हैकर्स के निशाने पर देश के करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स

    Fri Jul 12 , 2024
    नई दिल्ली। भारत कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने देश के सभी एंड्रॉयड (Android) मोबाइल यूजर्स (users) के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है। CERT-In ने कहा है कि एंड्रॉयड वर्जन 12, v12L, v13 और v14 से पहले के सभी वर्जन में उच्च स्तर की खामी है जिसका फायदा हैकर्स (Hackers) उठा सकते हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved