img-fluid

इस नई AI कंपनी के हेड बनेंगे जेफ बेजोस… अमेजन छोड़ने के 4 साल बाद हो रही वापसी

November 18, 2025

वाशिंगटन। अमेजन के संस्थापक (Amazon founder) जेफ बेजोस (Jeff Bezos) एक नई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) कंपनी (New Artificial Intelligence (AI) Company) के प्रमुख बन रहे हैं। यह पहली बार है, जब वह सन 2021 में अमेजन के सीईओ पद छोड़ने के बाद किसी कंपनी की कमान संभाल रहे हैं। इस स्टार्टअप का नाम ‘प्रोजेक्ट प्रोमेथियस’ है और इसे 6.2 अरब डॉलर का फंडिंग मिला है, जिसमें खुद बेजोस का निवेश भी शामिल है। कंपनी से परिचित सूत्रों के अनुसार, स्टार्टअप ने पहले ही लगभग 100 कर्मचारियों को एकत्रित कर लिया है, जिनमें ओपनएआई, डीपमाइंड और मेटा जैसी लडिंग एआई कंपनियों से भर्ती किए गए शोधकर्ता भी शामिल हैं।


कंपनी का लक्ष्य
एक खबर के मुताबिक प्रोजेक्ट प्रोमेथियस इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए AI तकनीक पर काम करेगी। इसका मुख्य फोकस एयरोस्पेस , ऑटोमोबाइल और कंप्यूटर जैसे उद्योगों पर होगा। बेजोस की अपनी रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन के चलते अंतरिक्ष अन्वेषण में उनकी रुचि इस परियोजना के लक्ष्यों से मेल खाती है।

सह-संस्थापक की भूमिका
बेजोस के साथ इस कंपनी के को-सीईओ विक बजाज हैं। विक बाजाज एक भौतिक और रसायन विज्ञानी हैं। इससे पहले उन्होंने गूगल की रिसर्च विंग गूगल एक्स में सर्गेई ब्रिन के साथ काम किया था। बजाज ने हेल्थ टेक कंपनी वेरिली की स्थापना भी की थी।

प्रोजेक्ट प्रॉमेथियस क्या करेगी
प्रोजेक्ट प्रॉमेथियस उन कंपनियों में से एक है जो AI को वास्तविक भौतिक कार्यों में लागू करने पर ध्यान दे रही हैं, जैसे रोबोटिक्स, दवाओं की डिजाइनिंग और वैज्ञानिक खोजें। यह कंपनी ऐसे AI सिस्टम बनाना चाहती है, जो केवल डिजिटल टेक्स्ट का विश्लेषण करने के बजाय वास्तविक दुनिया के प्रयोगों से सीखें। इससे कंपनी को व्यावहारिक निर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) के क्षेत्र में बढ़त मिल सकती है।

6.2 अरब डॉलर की फंडिंग के साथ, प्रोजेक्ट प्रॉमेथियस अब दुनिया की सबसे अधिक वित्त पोषित शुरुआती चरण की कंपनियों में से एक बन गई है। यह इस साल की शुरुआत में “थिंकिंग मशीन्स लैब” द्वारा जुटाए गए 2 अरब डॉलर से भी अधिक है।

Share:

  • भाजपा की 2014 से भी ज्‍यादा ताकत, जानें देशभर में पार्टी के कितने विधायक

    Tue Nov 18 , 2025
    नई दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछले 11 सालों से देश में सत्ता में है। वहीं 15 से अधिक राज्यों में भी अभी बीजेपी (BJP) या उसके सहयोगी दलों का शासन है। 2014 से बीजेपी की ताकत लगातार बढ़ती गई है। वर्तमान में बीजेपी (BJP) के 1600 से अधिक विधायक हैं। हम यह कह सकते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved