img-fluid

Jio और Airtel ने दिया तगड़ा झटका, 5G इंटरनेट के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

January 13, 2024

मुंबई (Mumbai)। मोबाइल यूजर्स को बड़ा झटका लगने वाला है। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) प्रीमियम यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करने वाले प्लान्स को बंद कर सकते हैं। ऐनालिस्ट्स ने कहा कि रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ये कंपनियां इस साल की दूसरी छमाही से 5G सर्विस के लिए 4G के मुकाबले 5 से 10 पर्सेंट तक ज्यादा चार्ज कर सकती हैं। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनियां इस साल सितंबर से मोबाइल टैरिफ को 20 पर्सेंट तक महंगा करने के मूड में हैं। टैरिफ महंगा करके दोनों कंपनियां 5G के लिए हो रहे भारी इन्वेस्टमेंट और ज्यादा कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट के बीच अपने RoCE को बेहतर करना चाहती हैं।



मॉनिटाइजेशन के लिए तैयार
एयरटेल और जियो करीब एक साल से यूजर्स को 4G रेट पर 5G सर्विस ऑफर कर रहे हैं। इसमें कंपनियां अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करके यूजर्स को नेक्स्ट जेनरेशन वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस पर अपग्रेड करने के लिए लुभाती आ रही हैं। ऐनालिस्ट अंदाजा लगा रहे हैं कि अब इसमें बदलाव हो सकता है क्योंकि जियो और एयरटेल पूरे देश में अपनी 5G सर्विस को शुरू करने और मॉनिटाइजेशन पर फोकस करने के लिए तैयार बैठे हैं।

लॉन्च होंगे 5G प्लान
जेफरीज ने अपने एक रिसर्च नोट में कहा कि मॉनिटाइजेशन की तरफ बढ़ते फोकस और 5G कवरेज के पूरा होने पर जियो और एयरटेल ज्यादा ARPU डेटा कस्टमर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करना बंद कर सकते हैं। जेफरीज ने आगे यह भी कहा कि इस साल की दूसरी छमाही में ये कंपनियां अपने 5G प्लान्स को भी लॉन्च कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि एयरटेल और जियो के 5G प्लान 4G से 5 से 10 पर्सेंट कर महंगे हो सकते हैं।

मिलेगा 30 से 40 पर्सेंट ज्यादा डेटा
जियो और एयरटेल यूजर्स को लुभाने के लिए महंगे 5G प्लान्स में 30 से 40 पर्सेंट तक ज्यादा डेटा ऑफर कर सकते हैं, ताकि इस सर्विस को यूज करने वाले यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़े। बताते चलें कि पिछले साल नवंबर में एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्ठल ने कहा था कि मंथली ऐवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को 200 रुपये से 250 रुपये करने के लिए कंपनी सही समय पर ओवरऑल मोबाइल टैरिफ को महंगा करने में सबसे आगे रह सकती है।

Share:

  • इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों की बैठक आज, नीतीश कुमार को संयोजक बनाने पर हो सकती है चर्चा

    Sat Jan 13 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की इंफाल से शुरु होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल पार्टियों की बैठक बुलाई है। शनिवार को होने वाली विपक्षी दलों की वर्चुअल बैठक में घटक दलों के बीच सीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved