
पुंछ। जिले के बरेरी नाले के पास एक बस (BUS) खाई में गिर गई, इस हादसे में 11 लोगों की मौत (Death) की खबर सामने आ रही है,वहीं आठ अन्य घायल (Injured) हो गए। बस सौजियां से मंडी की तरफ जा रही थी। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों, पुलिस और सेना (Police & Army) द्वारा बचाव अभियान शुरू किया गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा (Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha) ने इस सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उनके ऑफिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जारी अपने संदेश में कहा, ‘पुंछ के सौजियां में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पुलिस और सिविल अधिकारियों को घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved