img-fluid

सिंध से हिंद का सफर, युवा को सिंधु संस्कृति से जोड़ने के लिये प्रयास – निखिल मेठिया

August 28, 2025

नई दिल्ली. भारतीय सिंधु सभा युथ विंग (Sindhu Sabha Youth Wing) और सिंधी साहित्य अकादमी (Sindhi Sahitya Academy) द्वारा “द जर्नी ऑफ सिंधी” (“The Journey of Sindhi”) नामक एक अतिभव्य कार्यक्रम का आयोजन9 अगस्त, रक्षाबंधन की शाम (शनिवार) को सरदार पटेल भवन, शाहीबाग, कर्णावती (अहमदाबाद) में किया गया। इस अद्भुत कार्यक्रम में सिंध के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला गया।

“सिंधी जो पहले भी अखण्ड भारत के निवासी थे, आज भी भारत के निवासी हैं।”

सिंध, जो अखण्ड भारत का अभिन्न अंग था, 14 अगस्त 1947 को भारत की आज़ादी के समय सिंधियों को अपनी मातृभूमि छोड़नी पड़ी। उन्हें अपनी ज़मीन, जायदाद, गहने और सर्वस्व त्यागकर भारत आना पड़ा।

इस विभाजन में पंजाब को आधा पंजाब और बंगाल को आधा बंगाल मिला, किंतु सिंधियों को अपनी मातृभूमि का कोई भाग नहीं मिला।

इन्हीं सिंधियों ने देश के विभिन्न कोनों में पनाह ली और स्थानीय समुदायों के साथ एकरूप होकर व्यापार एवं जीवन आरंभ किया। आज सिंधी समुदाय ने प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त की है:
– खेल : पंकज आडवाणी
– राजनीति : लालकृष्ण आडवाणी
– फिल्म उद्योग: रणवीर सिंह
– वकालत : राम जेठमलानी
– प्रशासन : प्रथम महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी
– निर्माण उद्योग : हीरानंदानी परिवार
– फिल्म निर्देशन : राजकुमार हिरानी

युवा नेतृत्व का ऐतिहासिक उद्बोधन
राष्ट्रीय युथ विंग अध्यक्ष श्री निखिल मेठीया ने अपने प्रेरक संबोधन में युवा शक्ति को समर्पित “4E मिशन” की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए घोषणा की:
“संघर्षों के साए में इतिहास हमारा पलता है
जिस ओर जवानी चलती है उस ओर ज़माना चलता है!”
1. सशक्तिकरण(Empowerment) – युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना व आर्थिक स्वावलंबन हेतु कौशल प्रशिक्षण
2. शिक्षा(Education) – सिंधी भाषा व संस्कृति के संरक्षण हेतु डिजिटल पाठ्य क्रम व छात्र वृत्ति योजनाएँ
3. आपातसहायता(Emergency) – समुदाय के जरूरत मंद सदस्यों हेतु आपदा प्रबंधन व चिकित्सा राहत तंत्र
4. पर्यावरण (Environment) – “हर सिंधी-एक वृक्ष” अभियान के माध्यम से जलवायु संरक्षण

कार्यक्रम के अन्य प्रमुख आयाम:
इस कार्यक्रम के माध्यम से जीवन में माता-पिता के मूल्य को ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के ज़रिए अभिव्यक्त किया गया। पारिवारिक संस्कारों एवं सिंधी भाषा के महत्व को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया। युवा पीढ़ी ने अपने पूर्वजों के विस्थापन के दर्द को जानकर सहमति और भावुकता व्यक्त की तथा सिंध की मातृभूमि की यादों को ताज़ा किया।

अन्य वक्ताओं के योगदान:
– पीसी स्नेहल ग्रुप के चेयरमैन चिरंजीव पटेल ने सिंधियों के मिलनसार स्वभाव की सराहना की।
– गुजरात साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. भाग्येशभाई झा ने सिंधी समुदाय के साथ अपने अनुभव साझा किए।
– श्री मुकेश लखवानी ने सिंधी विरासत के संरक्षण में युवाओं की जिम्मेदारी पर जोर दिया।
– RSS के प्रांत कार्यवाह शैलेश भाई पटेल ने व्यावसायिक उपलब्धियों के माध्यम से समाज सेवा की प्रेरणा दी।
– डॉ. मायाबेन कोडनानी ने भारतीय सिंधु सभा की कार्यशैली पर प्रकाश डाला।

आज भी सिंधी चेटीचंड (ईष्टदेव झूलेलाल जयंती), थदरी, सातम-आठम जैसे त्योहारों को धूमधाम से मनाते हैं और अपनी सिंधी भाषा एवं संस्कृति को सजोए रखते हैं।

गुजरात में पहली बार ऐसा ओडियो विजुअल माध्यम से सिंध का इतिहास बताया गया, राखी का त्योहार होने के बावजूद १००० लोगों ने इस विभाजन की वेदना को महसूस किया।

Share:

  • मध्यप्रदेश में 2 चरणों में होगी जनगणना

    Thu Aug 28 , 2025
    भोपाल। देशभर में 2027 में होने वाली जनगणना को लेकर मध्यप्रदेश में भी तैयारियां शुरू की गई हैं। प्रदेश में दो चरणों में जनगणना होगी। इसको लेकर राज्य में एक हाईपावर स्टेट लेवल कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी में 6 अतिरिक्त मुख्य सचिव, 3 प्रमुख सचिव और 15 अधिकारियों को शामिल किया जाएगा, जिनकी देखरेख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved