img-fluid

पंजाब में कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

November 05, 2025

डेस्क: पंजाब (Punjab) में कबड्डी खिलाड़ियों (Kabaddi Players) पर हो रहे हमले (Attack) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लुधियाना जिले के समराला ब्लॉक के मांकी गांव में देर रात एक और बड़ी वारदात हुई, जहां 23 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह (Gurvinder Singh) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, चार नकाबपोश हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और गुरविंदर और उसके दोस्तों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.


घटना के समय गुरविंदर अपने साथी धर्मवीर और लवप्रीत सिंह के साथ गांव के मेडिकल स्टोर के पास एक सामुदायिक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे. अचानक आए हमलावरों ने बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलानी शुरू कर दीं. मौके से कई खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लारेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. गैंग के हरि बॉक्सर और आरजू बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस वारदात की जिम्मेदारी स्वीकार की. इससे पहले 31 अक्टूबर को भी लुधियाना में कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल की हत्या कर दी गई थी.

फायरिंग में गुरविंदर और धर्मवीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि लवप्रीत किसी तरह बच निकले. दोनों को पहले समराला सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें चंडीगढ़ PGIMR रेफर किया गया. रास्ते में ही गुरविंदर ने दम तोड़ दिया, जबकि धर्मवीर अभी अस्पताल में भर्ती है. सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों को वारदात के बाद भागते देखा गया. पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मौके पर एसपी (डी) खन्ना पवनजीत और डीएसपी समराला करमजीत सिंह ग्रेवाल पहुंचे और हालात का जायजा लिया.

Share:

  • आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी बोले- अकेले सुरक्षित नहीं कोई भी देश, साझा इनोवेशन ही सुरक्षा कवच

    Wed Nov 5 , 2025
    नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) ने मंगलवार को कहा कि जटिल खतरों (Complex Threats) की दुनिया में कोई भी देश अकेला सुरक्षित नहीं है और साझा रक्षा नवाचार ही सबसे मजबूत ढाल है. रक्षा क्षेत्र के थिंक टैंक भारत शक्ति (Think Tank Bharat Shakti) की ओर से आयोजित ‘इंडिया डिफेंस कॉन्क्लेव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved