img-fluid

काबुल से इस महिला को अकेले लेकर उड़ा प्लेन, एयरपोर्ट के बाहर इंतजार में खड़े थे हजारों लोग

August 24, 2021

नई दिल्‍ली । अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान राज (Taliban Rule) आते ही लोग जान पर खेलकर देश छोड़ने को मजबूर हैं. एक वीडियो में तो लोग प्लेन पर बाहर लटककर जा रहे थे, लेकिन उनमें से कुछ लोग उड़ते प्लेन से ही नीचे गिर गए. जान बचाने की जद्दोजहद में लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं. लेकिन इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें पूरी शिद्दत से काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से बाहर निकाला जा रहा है.

ऐसे में एक पूर्व रॉयल मरीन कमांडो (Royal Marine Commando) पॉल पेन फार्थिंग (Paul Pen Farthing) ने काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) से बाहर निकलने की अपनी दास्‍तां सोशल मीडिया (Social Media) पर बताई तो यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे.

दरअसल, काबुल एयरपोर्ट पर जब हजारों लोग अफगानिस्तान छोड़ना चाहते थे, तो उसी दौरान यूके के पॉल की पत्नी Kaisa भी वहां फंसी थीं. ऐसे में उन्हें सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से उनके देश नॉर्वे भेजा गया. बताया गया कि प्लेन में चालक दल के अलावा केवल पॉल की पत्नी ही सवार थीं.


गौरतलब है कि ऐसा तब हुआ जब काबुल एयरपोर्ट पर हजारों लोगों की भीड़ किसी भी प्लेन का इंतजार कर रही थी. लोग चाह रहे थे कि वो किसी तरह अफगानिस्तान छोड़कर बाहर निकल जाएं. लेकिन बहुतों को इसमें मायूसी हाथ लगी.

पॉल ने ही एक फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें उनकी पत्नी सवार होकर काबुल से अपने देश पहुंची. ये प्लेन पूरी तरह से खाली था. उन्‍होंने लिखा- उनकी पत्नी Kaisa अपने घर जा रही हैं.

पॉल ने आगे भारी मन से लिखा- “Kaisa अपने घर जा रही है! लेकिन यह विमान खाली है… ये निंदनीय है क्योंकि काबुल एयरपोर्ट में हजारों इंतजार कर रहे लोगों को कुचला जा रहा है, क्योंकि वे अंदर नहीं जा सकते. दुख की बात है कि जब यह मिशन खत्म हो जाएगा तो लोग पीछे रह जाएंगे क्योंकि हम इसे सही नहीं कर सकते.” (फोटो- एपी)

फार्थिंग के ट्वीट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सवाल उठाए हैं. लोगों ने लिखा कि आखिर उन्हें खाली प्लेन पर अकेले जाने क्यों दिया गया? एक यूजर ने लिखा- ये बिल्कुल भी ठीक नहीं हुआ.

बता दें कि कुछ ही दिन ही काबुल एयरपोर्ट से अमेरिकी सेना के कॉर्गो प्‍लेन में कई लोगों ने एक साथ उड़ान भरी थी. एयरपोर्ट पर बीते कई दिनों से बेहद खराब हालात हैं. कई लोग भगदड़ और गोलीबारी में मारे जा चुके हैं.

Share:

  • स्मृति शेषः राष्ट्रीय नायक थे कल्याण सिंह

    Tue Aug 24 , 2021
    – डॉ. राकेश उपाध्याय जीवन भर श्रीराम की छवि अपने मनमंदिर में बसाकर चलने वाले राष्ट्रीय नायक थे कल्याण सिंह। परमात्मा द्वारा परमात्मा के कार्य के लिए चयनित थे, अपना कार्य पूरा कर अपने मन-आंगन में रामनाम की सुंदर छवि बसाकर, अंतिम सांसों में भी राम को बसाकर रामपथ पर चले गए। उनकी स्मृति सदैव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved