img-fluid

कमाल आर खान गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी, जांच जारी, जानें क्या है मामला

January 24, 2026

नई दिल्ली। एक्टर-प्रोड्यूसर और कथित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अक्सर अपने विवादित सोशल मीडिया पोस्ट (Social media posts) को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते शुक्रवार उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत (arrested) में लिया। कमाल आर खान उर्फ केआरके को बीते 18 जनवरी को मुंबई के ओशिवारा के अंधेरी स्थित एक रिहायशी बिल्डिंग पर चार राउंड फायरिंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। पुलिस की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और आज शनिवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आज होगी कोर्ट में पेशी
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुंबई के ओशिवारा इलाके में फायरिंग की एक घटना के सिलसिले में पूछताछ के बाद एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल आर खान को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आगे की जांच जारी है। मुंबई पुलिस ने यह बात कही है।



  • कबूल किया जुर्म, दी यह सफाई
    ओशिवारा फायरिंग मामले में केआरके ने पुलिस हिरासत में अपना जुर्म कबूल किया। मुंबई पुलिस की टीम ने केआरके से पूछताछ की। केआरके ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की थी। उन्होंने यह सफाई भी दी है कि वे बंदूक की सफाई कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान चेक करने के लिए घर के सामने जंगल के इलाके में फायरिंग की थी। किसी को नुकसान पहुंचाना उनका मकसद नहीं था।

    क्या निर्देशक और मॉडल को बनाया था निशाना?
    पुलिस ने केआरके की बंदूक को भी जब्त कर लिया है। खबरों के मुताबिक, ओशिवारा के इलाके में स्थित बिल्डिंग में गोलीबारी की घटना 18 जनवरी को घटी थी। एक रिहायशी इमारत पर गोलियां चलाई गई थीं। पुलिस ने नालंदा सोसाइटी से दो गोलियां बरामद की थीं। एक दूसरी मंजिल से और दूसरी गोली इमारत की चौथी मंजिल से बरामद की थी। इनमें से एक घर एक लेखक-निर्देशक का है और दूसरा घर एक मॉडल का है। ओशिवारा इलाके में डायरेक्टर और मॉडल के घर फायरिंग से सनसनी फैल गई थी। हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

    हथियार के दस्तावेजों की जांच जारी
    केआरके के संदिग्ध हथियार को ओशिवारा पुलिस ने जब्त कर लिया है। इससे जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ओशिवारा पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर शाम केआरके को ओशिवारा पुलिस स्टेशन लाया गया था, जहां उनसे पूछताछ की गई। मामले की जांच में ओशिवारा पुलिस स्टेशन की 18 सदस्यीय टीम के साथ क्राइम ब्रांच की कई टीमें भी जुटी हुई थीं। शुरुआती जांच में सीसीटीवी फुटेज से कोई ठोस सुराग नहीं मिला। इसके बाद फोरेंसिक टीम की मदद से पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि गोलियां संभवतः कमाल आर खान के बंगले की दिशा से चलाई गई हो सकती हैं।

    कमाल आर खान ने क्या कहा?
    गोलीबारी को लेकर केआरके ने पुलिस पूछताछ में सफाई दी कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके घर के सामने एक बड़ा मैंग्रोव का जंगल है। बंदूक को साफ करने के बाद उन्होंने उसे चेक करने के लिए फायरिंग की थी। उन्हें लगा था कि मैंग्रोव की जंगल में गोली कहीं खो जाएगी, लेकिन जब उन्होंने फायरिंग की उस समय हवा चल रही थी, जिसकी वजह से गोली ओशिवारा की एक बिल्डिंग पर जाकर लगी। केआरके ने ‘देशद्रोही’ फिल्म में काम किया है। बतौर प्रोड्यूसर भी वे काम कर चुके हैं। इन दिनों वे सोशल मीडिया पर अपने विवादित पोस्ट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। खासतौर से अपने पोस्ट में वे बॉलीवुड सितारों और फिल्मों को निशाना बनाते हैं।

    Share:

  • ब्रिटेन में चल रहा पाकिस्तान का आतंक? शहबाज-मुनीर के आलोचकों पर कई हमले

    Sat Jan 24 , 2026
    लंदन। ब्रिटेन (Britain) में रहने वाले दो पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani citizens) पर हुए हमलों को लेकर स्कॉटलैंड यार्ड की आतंकवाद-रोधी कमान (Anti Terrorism Command) बड़ी जांच कर रही है। जिन लोगों पर हमला हुआ है ये वो लोग हैं जो पाकिस्तान की मौजूदा सरकार और पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर की कड़ी आलोचना करते रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved