भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कमलनाथ होंगे नेता प्रतिपक्ष


भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा। 21 जुलाई कोै शिवराज सरकार बजट पेश कर सकती है। इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ही होंगे। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस विधानसभा सचिवालय को नेता प्रतिपक्ष के साथ वाली चिट्ठी आज भेजने वाली है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने कार्य मंत्रणा समिति के लिए विधानसभा सचिवालय को अपने नेताओं के नाम की चिट्ठी भेज दी है। कार्यमंत्रणा समिति के लिए कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांतिलाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ. गोविंद सिह, एनपी प्रजापति एवं केपी सिंह के नाम भेजे हैं। वहीं विस उपचुनाव में कांग्रेस सेवादल की भूमिका को लेकर भोपाल में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होने वाली है, जिसमें आगे की रणनीति पर मंथन होगा।

Share:

Next Post

भारत में कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू

Wed Jul 15 , 2020
टीका बनाने में भारत सबसे आगे निकलेगा, आईसीएमआर का दावा नई दिल्ली। भारत में कोरोना वैक्सीन जल्दी आएगी और इसका मानव परीक्षण शुरू हो गया है। यह बात आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कही है। उन्होंने यह भी कहा कि दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन बनाने में जुटे हैं, लेकिन भारत सबसे आगे […]