
भोपाल। कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया है। 12 मार्च को जारी की गई सूची में कमलनाथ का नाम 9वें नंबर पर था। नई सूची में कमलनाथ का नाम नहीं है। बताया गया कि स्टार प्रचारकों की सूची जारी हुई थी, तब दमोह उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ था। इस कारण संशोधित सूची से कमलनाथ का नाम हटाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय का नाम जोड़ा गया है। सूत्रों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए असम जाएंगे। उनका पहला दौरा 25 मार्च को गुवहाटी का है। चूंकि दमोह में उपचुनाव की आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में अब ज्यादा समय नहीं है, इसलिए कमलनाथ अब ज्यादा समय दमोह चुनाव के लिए देना चाहते हैं। बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होना है, लेकिन इससे ठीक 5 दिन पहले स्टार प्रचारकों की संशोधित सूची किए जाने से कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ बंगाल में प्रचार के लिए नहीं जाना चाहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved