एक्टिंग और पॉलिटिक्स (Politics) के बाद, कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपना हाथ रेस्टोरेंट बिजनेस (Restaurant Business) में आजमाने के लिए तैयार हैं. उनका नया रेस्टोरेंट ‘द माउंटेन स्टोरी’ (The Mountain Story) 14 फरवरी को मनाली की हसीन वादियों में ऑफिशियली खुल चुका है. उन्होंने इसे अपना ड्रीम बताते हुए इसके बारे में खुलकर बात की है.
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने अपने रेस्टोरेंट खोलने की वजह और उसके पीछे का आइडिया शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनका बचपन से एक रेस्टोरेंट खोलने का मन था.
इसके पीछे की वजह वो बताती हैं कि खाने के जरिए इंसान लोगों से जुड़ता है, जो एक प्रकार का प्यार ही होता है. वो कहती हैं कि एक रेस्टोरेंट खोलना बुरी बात नहीं है, लेकिन कभी-कभी इसे एक बिजनेस के तौर पर देखना गलत हो जाता है.
कंगना ने आगे बताया कि उनके रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों को पहाड़ी खाना मिलेगा. उनका कहना है कि पहाड़ी खाना वैसे तो जैसा हर जगह मिलता है वैसा ही होता है. लेकिन उसे बनाने का तरीका काफी अलग होता है. पहाड़ों में खाने के अंदर खड़े मसालों का ज्यादा इस्तेमाल होता है.
साथ ही उसे पतीलों में पकाया जाता है और वैसा ही स्वाद उनके रेस्टोरेंट में भी लोगों को मिलेगा. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि लोगों को उत्तरी हिमाचल का खाना जैसे सिड्डू भी उनके रेस्टोरेंट में खाने को मिलेगा. कंगना इस रेस्टोरेंट के जरिए पूरी दुनिया में पहाड़ी खाने को एक अलग पहचान देना चाहती हैं.
कंगना ने अपने रेस्टोरेंट में पहाड़ी खाने के साथ-साथ दुनियाभर के पकवानों को भी अपने रेस्टोरेंट के मेन्यू में ऐड किया है. जैसे महाराष्ट्र का वडा पाव, इटली का पिज्जा, अमेरिका का बर्गर और घर जैसे बने हुए आलू के परांठे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved