मुंबई (Mumbai)। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी (Production House RSVP) के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में कंगना (Kangana Ranaut) मुख्य भूमिका में हैं और एक एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाते नजर आएंगी।तेजस की टीम ने कन्फर्म किया है कि यह फिल्म 20 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
तेजस की कहानी एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की असाधारण यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है और इसका उद्देश्य हर भारतीय को प्रेरित करना और उनमें गर्व की गहरी भावना पैदा करना है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे हमारे वायु सेना के पायलट रास्ते में आयी कई चुनौतियों का सामना करते हुए देश की रक्षा के लिए अथक प्रयास करते हैं।
6 जुलाई 2023 1. ऑरेंज सिटी किसे कहा जाता है उत्तर……नागपुर 2. भारत का हॉलिवुड के नाम से कौन सा शहर प्रसिद्ध है उत्तर……मुंबई 3. इसका चार अक्षर का नाम है, फूलों का कविताओं में नाम है, फूलों की उपमा होवत भारी, कच्ची कलियों की शोभा न्यारी उत्तर……कचनार
मुंबई। साल 2009 में आए शो दर्शकों का पसंदीदा शो ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ दर्शकों के मनोरंजन के लिए लगभग एक दशक बाद अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है, जिसका नाम है ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2’। चर्चित निर्माता राजन शाही और क्रिएटिव निर्माता पर्ल ग्रे द्वारा निर्मित यह शो की वापसी की […]
मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज(bollywood celebrities) के लिए सोशल मीडिया एक तरफ जहां बहुत कमाल की चीज साबित हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ कहीं न कहीं इसके चलते उन्हें कुछ दिक्कतें भी फेस करनी पड़ती हैं. एक तरफ जहां उनके लिए इसके चलते कोई भी मैसेज लोगों तक डिलीवर करना और फैंस के साथ टच में […]
मुंबई। मशहूर गायिका ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. बहुत कम समय में म्यूजिक इंडस्ट्री में ध्वनि ने वो मुकाम हासिल किया है जो हर किसी के बस की बात नहीं है. अब तक के करियर में ध्वनि, बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए हिट और शानदार गाने गा चुकी […]