उदयपुर में हो रही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणावत Kangana Ranaut के भाई अक्षत की शादी Wedding के तहत कंगना उदयपुर पहुंचीं। उदयपुर पहुंचने के बाद कंगना अपने भांजे के साथ होटल परिसर में घूमती हुई नजर आईं।
जानकारी के अनुसार कंगना यहां पर द लीला पैलेस में ठहरी हैं। वहां पर उनके साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं। बुधवार 11 नवम्बर को हल्दी और संगीत कार्यक्रम है और 12 नवम्बर सुबह सवा नौ बजे अक्षत और रितु के फेरों का मुहूर्त बताया जा रहा है। इसके बाद में शाम को आशीर्वाद समारोह का कार्यक्रम है। इसमें दोनों परिवारों के चुनिंदा लोग मौजूद रहेंगे। इस दौरान लीला पैलेस के शीश महल को राजस्थानी थीम पर सजाए जाने की जानकारी सामने आई है। राजस्थानी लोक कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। कठपुतली शो के आयोजन की भी जानकारी सामने आई है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved