बड़ी खबर

Bihar विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत, PM मोदी ने दी जनता को बधाई

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। 243 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव में एनडीए को अबतक 123 सीटें हासिल हुई हैं। आरजेडी नेतृत्व वाले महागठबंधन को 112 सीटें मिली हैं । बहुमत के लिए 122 सीटों की ही जरूरत है।

विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलते ही मंगलवार देर रात यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इसके लिए बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल , भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी और मंत्री मंगल पांडेय ने इस जीत के लिए बिहार के लोगों का आभार जताया और कहा कि राज्य के लोगों ने तुष्टिकरण को नकार दिया। नेताओं ने इस जीत के लिए महिलाओं का विशेषकर आभार जताया और कहा कि महिलाओं के जबरदस्त समर्थन से ही यह विजय मिली।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जीत पर जनता को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत पर बिहार निवासियों को बधाई दी है। राजग को बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक 4 ट्वीट कर लोगों को बधाई दी। अपने पहले ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के युवा साथियों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नया दशक बिहार का होगा और आत्मनिर्भर बिहार उसका रोडमैप है। बिहार के युवाओं ने अपने सामर्थ्य और एनडीए के संकल्प पर भरोसा किया है। इस युवा ऊर्जा से अब एनडीए को पहले की अपेक्षा और अधिक परिश्रम करने का प्रोत्साहन मिला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है। आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है। बिहार में 15 साल बाद भी राजग के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने एनडीए के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे।

Share:

Next Post

आर्मेनिया-अजरबैजान के बीच रूस की मध्यस्थता में फिर हुआ समझौता, 2000 रूसी सैनिकों की हुई तैनाती

Wed Nov 11 , 2020
येरेवान । रूस ( Russia)के साथ हुए समझौते के बाद आर्मेनिया और अजरबैजान (Armenia-Azerbaijan) ने मंगलवार अजरबैजान सीमा में मौजूद नागोर्नो-कराबाख क्षेत्र में युद्ध रोकने का एलान किया। करीब डेढ़ माह से जारी इस जंग में आर्मेनिया ((Armenia) की करारी हार के बाद उसके अजरबैजान (Azerbaijan) के आगे समर्पण करने की खबरें भी हैं। समझौते […]