
मुंबई। कंगना रनौत ने मुंबई पहुंचते ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर अपना गुस्सा निकाला है। कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तूने मूवी माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा… ये वक्त का पहिया है। याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता।
कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि बीएमसी ने कंगना के निजी सामानों को तोड़ दिया है। पड़ोसियों को धमकाकर कंगना का सामाजिक बहिष्कार करने को कहा गया है। कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं और भारी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से निकल गई हैं। मुंबई एयरपोर्ट के बाहर शिवसेना के कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है। वहीं, कंगना के समर्थन में करणी सेना और आरपीआई के कार्यकर्ता पहुंच गए हैं। कंगना के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने से पहले के छावनी में हुआ तब्दील।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved