img-fluid

आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगी कंगना, उद्धव सरकार की करेंगी शिकायत

September 13, 2020

मुंबई | बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार के बीच बढ़ते तनाव के बाद अभिनेत्री रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने वाली हैं. माना जा रहा है कि कंगना मुंबई से जाने से पहले राज्यपाल से मिलकर उन्हें राज्य सरकार के साथ चल रहे तनाव को लेकर अवगत कराना चाहती हैं. वह रविवार की शाम 4.30 बजे राज्यपाल से मिलने वाली हैं. जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर को कंगना को शहर से बाहर जाना है.

कंगना की टीम से सब पूछा गया कि वो कहां जा रही हैं, टीम ने आईएएनएस से कहा, “सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण हम उनकी यात्रा के बारे में खुलासा नहीं कर सकते हैं.” बता दें कि कंगना और राज्य सरकार के बीच तनाव तब शुरू हुआ जब उन्होंने मुंबई के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की. कंगना ने मुंबई शहर की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से की और शहर की पुलिस फोर्स को ‘झूठा’ कहा. जिसके बाद शिवसेना के कुछ नेताओं ने उनका जवाब दिया और वहीं से ये सारा प्रकरण शुरू हो गया.

इसके बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कथित तौर पर कहा था कि अभिनेत्री को “मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है.” वहीं शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच तीखी टिप्पणियां होने के बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने उनके ऑफिस की इमारत में तोड़फोड़ की. इसी दौरान कंगना 9 सितंबर को केंद्र सरकार द्वारा दी गई वाई-प्लस सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची थीं. तोड़फोड़ के बाद कंगना अपने दफ्तर का जायजा लेने पहुंची थी, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर ये सूचित किया कि वो अपने टूटे हुए दफ्तर से ही काम करेंगी, क्यों कि लॉकडाउन के चलते उन्होंने भी ज्यादा काम नहीं किया है जिस वजह से उनके पास अभी इतने पैसे नहीं हैं कि वो अपना ऑफिस फिर से बनवा पाए.

Share:

  • सूरत में बनी कंगना की तस्वीर वाली साड़ियां, ज़बरदस्त हुई बिक्री

    Sun Sep 13 , 2020
    सूरत। महाराष्ट्र सरकार से विवादों के चलते आज-कल कंगना रनौत सुर्खियों में बानी हुई है। कुछ लोग जहां उनका समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं आलोचना करने वाले भी कम नहीं है। कुछ लोग अलग ही तरीक़े से समर्थन दिखते नज़र आए। सूरत के एक कपड़ा कारोबारी ने “I Support Kangana Ranaut”, लिखी हुई साड़ियां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved