img-fluid

रणवीर सिंह-विक्की कौशल की फिल्म को लेकर करण जौहर बोले, डिब्बाबंद नहीं हुई है तख्त मूवी

May 19, 2025

मुंबई । दिग्गज निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने हिंदी सिनेमा को कई रोमांटिक और फैमिली ड्रामा फिल्मों से नवाजा है। इस जॉनर की फिल्मों को करण ने एक अलग लेवल पर ही पहुंचाया है। मगर अब वह अपना क्राफ्ट बढ़ाने जा रहे हैं और एक हिस्टोरिकल ड्रामा बनाने की फिराक में हैं।

करण जौहर संजय लीला भंसाली की तरह ऐतिहासिक कहानियों में गोता लगाने के लिए एकदम तैयार थे। साल 2020 में उन्होंने अपनी हिस्टोरिकल ड्रामा तख्त (Takht) का एलान किया जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी है।

करण जौहर ने तख्त की रिलीज डेट तय कर ली थी, स्टार कास्ट भी बता दिया था। मगर फिल्म सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले ही डिब्बाबंद हो गई। अब चार साल बाद करण ने बताया है कि वह यह फिल्म बना रहे हैं या नहीं।



यह विडियो भी देखें
करण ने एक हालिया इंटरव्यू में साफ कहा है कि वह तख्त एक न एक दिन जरूर बनाएंगे। यह फिल्म कैंसिल नहीं, बस पोस्टपोन हुई है। गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा, “यह फिल्म मेरे टेबल पर है। मैं एक दिन इसे जरूर बनाऊंगा।” यही नहीं, करण ने इस फिल्म को अब तक की सबसे अच्छी स्क्रीनप्ले भी बता दिया है।

क्या होगी तख्त की कहानी?
तख्त एक हिस्टोरिकल ड्रामा है जो दो भाइयों औरंगजेब और दारा शिकोह पर आधारित है। दोनों के बीच सत्ता के लिए किस तरह की जंग होती है, फिल्म में यही दिखाया जाने वाला था। बात करें कास्टिंग की तो करण जौहर ने तख्त के लिए अपनी कास्टिंग भी पूरी कर ली थी।

तख्त की स्टार कास्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे सेलिब्रिटीज अहम भूमिका निभाने वाले थे। फिल्म 2021 की क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐसा न हो सका। अभी तक उन्होंने यह नहीं बताया है कि यह फिल्म क्यों पोस्टपोन हो गई, लेकिन उन्होने इशारा किया है कि कई फैक्टर्स की वजह से फिल्म को रोका गया है।

Share:

  • दिग्विजय सिंह के भाई ने भी की विजय शाह से इस्‍तीफे की मांग, मंत्री के पूर्वजों को लेकर सुनाया 1857 का किस्‍सा

    Mon May 19 , 2025
    इंदौर । मोहन सरकार (Mohan Sarkar) में मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) पर दिए बयान के बाद बुरी तरह फंस गए हैं। पार्टी अलाकमान की डांट के बाद शाह ने कई बार अपने बयान के लिए माफी मांगी पर मामला थमने के बजाय पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved