मुंबई । दिग्गज निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने हिंदी सिनेमा को कई रोमांटिक और फैमिली ड्रामा फिल्मों से नवाजा है। इस जॉनर की फिल्मों को करण ने एक अलग लेवल पर ही पहुंचाया है। मगर अब वह अपना क्राफ्ट बढ़ाने जा रहे हैं और एक हिस्टोरिकल ड्रामा बनाने की फिराक में हैं।
करण जौहर संजय लीला भंसाली की तरह ऐतिहासिक कहानियों में गोता लगाने के लिए एकदम तैयार थे। साल 2020 में उन्होंने अपनी हिस्टोरिकल ड्रामा तख्त (Takht) का एलान किया जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी है।
करण जौहर ने तख्त की रिलीज डेट तय कर ली थी, स्टार कास्ट भी बता दिया था। मगर फिल्म सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले ही डिब्बाबंद हो गई। अब चार साल बाद करण ने बताया है कि वह यह फिल्म बना रहे हैं या नहीं।
क्या होगी तख्त की कहानी?
तख्त एक हिस्टोरिकल ड्रामा है जो दो भाइयों औरंगजेब और दारा शिकोह पर आधारित है। दोनों के बीच सत्ता के लिए किस तरह की जंग होती है, फिल्म में यही दिखाया जाने वाला था। बात करें कास्टिंग की तो करण जौहर ने तख्त के लिए अपनी कास्टिंग भी पूरी कर ली थी।
तख्त की स्टार कास्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे सेलिब्रिटीज अहम भूमिका निभाने वाले थे। फिल्म 2021 की क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐसा न हो सका। अभी तक उन्होंने यह नहीं बताया है कि यह फिल्म क्यों पोस्टपोन हो गई, लेकिन उन्होने इशारा किया है कि कई फैक्टर्स की वजह से फिल्म को रोका गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved