
डेस्क। अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी आगामी फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में वह बहुत गंभीर लुक में नजर आ रही हैं। पोस्टर में करीना का यह लुक एक दम अलग है। ऐसा लग रहा है कि वह किसी को संदिग्ध नजरों से देख रही हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘ट्रेलर कल आएगा, मिलते हैं।’ ‘द बकिंघम मर्डर्स’ सिर्फ 13 सितंबर को सिनेमाघरों में।’
बता दें कि इस फिल्म के साथ करीना बतौर निर्माता अपनी शुरुआत कर रही हैं। वैरायटी के मुताबिक, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ जसमीत भामरा की कहानी है, जो एक जासूस और मां है, जिसे अपने बच्चे को खोने के बाद ‘बकिंघमशायर’ में एक 10 वर्षीय बच्चे की हत्या की जांच करनी है, रहस्यों के जाल में उतरना है, जहां छोटे शहर का लगभग हर व्यक्ति संदिग्ध बन जाता है।
इससे पहले वैरायटी के साथ एक साक्षात्कार में, करीना ने खुलासा किया था कि फिल्म में उनका किरदार ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ में केट विंसलेट की भूमिका से प्रेरित है। उन्होंने कहा, ‘मुझे ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ बहुत पसंद है और जब हंसल मेरे पास आए, तो मैंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं वास्तव में करना चाहती थी। इसलिए हमने उस तर्ज पर थोड़ा सा बदलाव किया है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved