मनोरंजन

birthday special : करिश्मा कपूर ने ‘प्रेम कैदी’ से रखा था अभिनय जगत में कदम

नब्बे के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Actress Karishma Kapoor)  के अभिनय और खूबसूरती का जादू आज भी बरकरार है। उन्होंने अपने मासूमियत भरे अभिनय से दर्शकों के दिलों पर भी अमिट छाप छोड़ी। 25 जून, 1974 को जन्मी करिश्मा कपूर दिग्गज फिल्म अभिनेता रणधीर कपूर और बबीता की बेटी और करीना कपूर (Actress Karishma Kapoor)खान की बड़ी बहन हैं। करिश्मा कपूर और करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे फेमस सिस्टर्स में से एक हैं। फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली करिश्मा कपूर ने साल 1991 में आई फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं और अपने शानदार अभिनय की बदौलत बॉलीवुड में सफलता की उचाइयों को छुआ।



उनकी प्रमुख फिल्मों में जिगर, अनाड़ी, राजा बाबू, खुद्दार, अंदाज, अंदाज अपना अपना, कुली नंबर वन, हीरो नंबर वन, साजन चले ससुराल, जीत, राजा हिंदुस्तानी, जुड़वा, दुल्हन हम ले जाएंगे, दिल तो पागल है, बीवी नंबर वन, हसीना मान जाएगी, हम साथ-साथ हैं, फिजा, जुबैदा, डेंजरस इश्क आदि शामिल हैं। इसके अलावा वह छोटे पर्दे के कई रियलिटी शो में जज की भूमिका में नजर आई हैं, जिसमें नच बलिये, आजा माही वे, हंस बलिये आदि शामिल हैं। इसके अलावा करिश्मा कपूर ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘मेंटलहुड’ में भी नजर आईं ।

करिश्मा कपूर (Actress Karishma Kapoor) की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में उद्योगपति संजय कपूर से शादी की थी, लेकिन यह शादी लम्बे समय तक नहीं चल सकी। आपसी विवाद के कारण करिश्मा और संजय ने तलाक ले लिया। दोनों के दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान हैं। करिश्मा कपूर का निजी जीवन बहुत उतार चढ़ाव भरा रहा, लेकिन बॉलीवुड में उन्होंने अपनी शानदार अभिनय की बदौलत सफलता की बुलंदियों को छुआ और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई।

 

Share:

Next Post

birthday special: अभिनेता नहीं संगीतकार बनना चाहते थे रघुबीर यादव

Sat Jun 25 , 2022
birthday special-साधारण से दिखने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता रघुवीर यादव (Raghuveer Yadav) का जन्म 25 जून, 1957 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था। साधारण परिवार में जन्में रघुवीर यादव (Raghuveer Yadav) को बचपन से ही संगीत में रुचि थी। समय के साथ संगीत से उनका गहरा लगाव होता गया और वह एक […]