मनोरंजन

शादी पर Kartik Aaryan ने तोड़ी चुप्पी, मां का जिक्र करते हुए बताया कब लेंगे सात फेरे

मुंबई: लाखों दिलों की धड़कन बन चुके अभिनेता कार्तिक आर्यन कब शादी करेंगे? इस सवाल का जवाब उन्होंने आखिर दे ही दिया है. जवाब से कई फैंस को झटका भी लग सकता है. हालिया इंटरव्यू में कार्तिक ने अपने वेडिंग प्लान्स पर खुलकर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार की ओर से शादी को लेकर कोई दबाव नहीं है.

कार्तिक आर्यन शादी को लेकर क्या बोले?
हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है. इस फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. इस बीच कार्तिक ने अपने शादी को लेकर जारी सवालों पर जवाब दिया है. उन्होंने न्यूज़18 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी वो अपने करियर पर फोकस रखना चाहते हैं. कार्तिक ने ये भी बताया कि उनकी मां ने उन्हें सलाह दी है कि अभी वो तीन चार साल और काम करें और उसके बाद जिंदगी में सेटल होने के बारे में सोचे. उनकी मां भी नहीं चाहतीं कि वो करियर के इस मोड़ पर किसी और चीज़ पर ध्यान लगाएं.


कार्तिक आर्यन पैन इंडिया फिल्म में काम करने पर क्या बोले
साउथ इंडस्ट्री और पैन इंडिया फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर कार्तिक आर्यन ने कहा कि सब कुछ स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है. उन्होंने इस मौके पर ये भी कहा कि वो तेलुगू या तमिल फिल्म करना बेहद पसंद करेंगे. बता दें कि साउथ के सितारों की हिंदी में रिलीज़ हो रही फिल्मों को हिंदी के दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि बॉलीवुड के कलाकार कब से पैन इंडिया फिल्मों का हिस्सा बनना शुरू करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

वर्कफ्रंट की बात करें तो फ्रेडी की रिलीज़ के बाद अब कार्तिक अपनी अगली फिल्म ‘शहज़ादा’ का इंतज़ार कर रहे हैं. ये तेलुगू फिल्म अला वैकंठापुरामुलू (Ala Vaikunthapurramuloo) का हिंदी रीमेक होगी. इस फिल्म के तेलुगू वर्जन में पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन दिखाई दिए थे. फिल्म में कार्तिक के साथ कृति सेनन नजर आएंगी. इसके अलावा कार्तिक की आने वाली फिल्मों में कैप्टन इंडिया, आशिकी 3 और हेरा फेरी जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं.

Share:

Next Post

PM मोदी ने वोटिंग के दिन ढाई घंटे रोड शो किया, आंखें मूंद बैठा रहा चुनाव आयोग- कांग्रेस

Mon Dec 5 , 2022
नई दिल्ली: आज गुजरात विधानसभा के अंतिम चरण में 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. पीएम मोदी ने सुबह नौ बजे अहमदाबाद के रानिप में स्थित निशान स्कूल में मतदान किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. इसी को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]