
नागदा। सावन के दूसरे सोमवार को शहर से कावड़ यात्रा रवाना हुई। मां भुवनेश्वरी भक्त मंडल के तत्वावधान मेें यात्रियों का जत्था भीकमपुर रवाना हुई। इस अवसर पर अतिथि असंगठित कामगार बोर्ड के अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, श्रमिक नेता सत्यनारायण शर्मा, रामलाल पंड्या थे। कावड़ यात्रा के दौरान यात्री डीजे की धुन पर चल रहे थे तो झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान ईश्वर मरमट भगवान शिव का स्वांग रचे चल रहे थे। इस मौके पर पार्षद प्रकाश जैन, मंजू गगरानी, राजेश गगरानी, गोंविदसिंह राठौर, मोहब्बतसिंह राठौर, विक्रमसिंह शेखावत, राजेंद्रसिंह शेखावत, गजेंद्रसिंह राणा, प्रदीप डे, दिनेश दयालु, पुरण शेर, कार्यक्रम संयोजक रामसिंह शेखावत आदि मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved