img-fluid

KBC 17 फिनाले: अमिताभ बच्चन हुए भावुक, जिंदगी के अनमोल पल शेयर कर फैंस को किया इमोशनल

January 03, 2026

 

नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति(Kaun Banega Crorepati)का 17वां सीजन(17th season) खत्म होने वाला है। शो के फिनाले(Show finale) के दौरान अमिताभ बच्चन इमोशनल(Amitabh Bachchan is emotional) हो गए। उन्होंने दर्शकों(audience) से अपनी दिल की बात करते(our hearts) हुए एक शानदार परफॉर्मेंस दी(They gave a fantastic performance)।

कौन बनेगा करोड़पति(Kaun Banega Crorepati) का 17वां सीन(17th season) भी अब खत्म होने वाला है। इस सीजन को विदा करते हुए बिग बी(Big B) ने दर्शकों से अपने दिल की बात की और साथ ही एक यादगार परफॉर्मेंस(memorable performance) भी दी। इस दौरान बिग बी(Big B) काफी इमोशनल(Quite emotional) भी हो गए। इस एपिसोड में कीकू शारदा(Kiku Sharda) भी आते हैं जो अपनी कॉमेडी(Comedy) से सबको हंसाते हैं।

 

बिग बी हुए इमोशनल
अमिताभ ने कहा(Amitabh said), ‘कभी-कभी(Sometimes) हम कुछ मोमेंट(We had some moments) ऐसे जीते हैं और उसमें इतना खो जाते हैं जब वो फाइनल प्वाइंट(Final point) तक पहुंच जाते हैं। ऐसा लगता है जैसे कल ही सब हुआ है(It feels like it all happened just yesterday)। इस इमोशन(Emotion) के साथ मैं गेम के लास्ट(End of the game) दिन की शुरुआत करता हूं। अपनी लाइफ के वन थर्ड हिस्से को मैंने इस शो में दिया है।’


  • आपने खुले दिल से वेलकम किया
    बिग बी ने आगे कहा, ‘जब भी मैंने कहा कि मैं आ रहा हूं तो इस शो ने खुले दिल से मुझे वेलकम किया है। जब मैं हंसता हूं, आप हंसे हो मेरे साथ। जब मेरी आंखों में आंसू आए तो आपके भी आंसू निकलते हैं। आप लोग मेरी जर्नी का हिस्सा रहे हैं शुरू से अंत तक। मैं इतना ही आप सबसे कहता हूं। आप यहां हैं तो गेम हैं और ये गेम इसलिए है क्योंकि हम हैं। थैंक्यू सो मच।’

    बिग बी ने रचा इतिहास
    इस स्पीच के अलावा बिग बी ने एक म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी दी। बिग बी लगातार 30 मिनट तक गाना गाते हैं। वह रंग बरसे, होली खेले रघुवीरा, चलत मुसाफिर, मेरे अंगने में काम किया है। मेकर्स के मुताबिक बिग बी ने 30 मिनट लगातार गाकर इतिहास रचा है।

    बिग बी की फिल्में
    बिग बी की फिल्मों की बात करें तो अब वह सेक्शन 84 और कल्कि 2898 एडी के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। सेक्शन 84 में बिग बी के साथ अभिषेक बनर्जी और निमृत कौर हैं। वहीं कल्कि 2898 एडी सीक्वल में वह प्रभास के साथ नजर आएंगे।

    Share:

  • सऊदी अरब जाने से पहले सावधान! दवाओं का क्लियरेंस नहीं लिया तो हो सकती है गिरफ्तारी

    Sat Jan 3 , 2026
    नई दिल्ली ।अगर आप सऊदी अरब (Saudi Arabia)की यात्रा करना चाहते हैं तो एक बात जान लेनी बेहद जरूरी है। सऊदी अरब की सरकार (government)ने भारत के साथ अन्य देशों से आने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी(advisory issued) की है। इसमें कहा गया है कि अगर लोग अपने साथ दवाइयां लेकर(carrying medicines) आना चाहते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    Warning: Undefined variable $day_rashi in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90Warning: Trying to access array offset on null in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90
    Warning: Trying to access array offset on int in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 106 का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved