img-fluid

केजरीवाल सरकार का डेंगू के खिलाफ प्‍लान टू तैयार, 1 सितंबर से चलेगा कैंपेन

August 19, 2020


नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली सरकार 1 सितंबर से डेंगू के खिलाफ 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट नाम से कैंपेन फिर चलाने जा रही है ताकि जल जनित बीमारियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा सके। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह जानकारी दी है ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष इस अभियान में काफी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगस्त के पहले सप्ताह में कोरोना की स्थिति की जानकारी के लिए सिरो सर्वे किया गया था और इसकी रिपोर्ट इस सप्ताह आ जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा था कि बारिश का मौसम चल रहा है और हर साल बारिश के दौरान डेंगू का सीजन आता है।

उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि कहीं ऐसा ना हो कि हम कोरोना की लड़ाई में डेंगू को भूल जाएं। इस बार भी पिछली बार की तरह डेंगू की वजह से मौत नहीं होने देनी है। मुख्यमंत्री ने कहा था कि जैसे पिछले साल हम लोगों ने शुरू किया था 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट का कार्यक्रम। वही कार्यक्रम इस बार भी सितंबर के महीने में शुरू करेंगे।

इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने सीएम केजरीवाल के इस कथन को भी याद दिलाया कि उन्‍होंने कहा था कि पिछले वर्ष डेंगू के खिलाफ अभियान काफी सफल रहा। इस तर्ज पर इस बार भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। 1 सितंबर से 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इस वर्ष दिल्ली में मलेरिया के 41 व डेंगू के 40 मामले सामने आए हैं जिसमें अगस्त महीने में डेंगू के 10 मामले शामिल हैं।

Share:

  • चावल का पानी पीने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे, जानिए इ‍सके लाभ

    Wed Aug 19 , 2020
    चावल के पानी को अक्सर लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं जबकि यह सेहत के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। जी हां, चावल का पानी यानि माड़ सभी जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिसका सेवन ना सिर्फ वजन घटाता है बल्कि ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल होता है। चलिए आज हम आपको […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved