img-fluid

23 अप्रैल को केजरीवाल का हिमाचल दौरे पर कांगड़ा में करेंगे जनसभा

April 13, 2022


नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक (National Convenor) और दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Delhi) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 23 अप्रैल को (On April 23) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) दौरे (Visit) पर कांगड़ा में (In Kangda) जनसभा (Public Meeting) करेंगे (Will Hold) ।


आप आदमी पार्टी पंजाब के बाद अब गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव प्रचार के मिशन मोड में आ चुकी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार केजरीवाल 23 अप्रैल को कांगड़ा में ‘जनसभा’ करेंगे। इससे पहले पिछले हफ्ते ही आम आदमी पार्टी ने मिशन हिमाचल प्रदेश की शुरूआत की थी। हिमाचल के मंडी में पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया था। हालांकि महज हफ्ते भर में ही हालात ऐसे बदले कि आम आदमी पार्टी को वर्किं ग कमिटी भंग करनी पड़ी।

आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दो दिन पहले ही पार्टी के फैसले की घोषणा करते हुए कहा था कि चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में जल्द ही नई कार्यसमिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने ट्विटर पर पार्टी के फैसले की घोषणा करते हुए कहा, ‘हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की कार्यसमिति भंग कर दी गई है। जल्द ही नयी प्रदेश कार्यसमिति का गठन किया जाएगा।’ उधर बीजेपी ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ पोस्टरों में रह जाएगी।

हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के पहले कोई असरदार थर्ड फ्रंट नहीं था। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस ही दो बड़े दल रहे हैं। जिनके बीच चुनावी मुकबला रहा है। माना जा रहा था कि आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद दोनों पार्टियों का वोट आप पार्टी की तरफ शिफ्ट हो सकता है।
गौरतलब है कि पंजाब में जीत के बाद आम आदमी पार्टी अब धीरे-धीरे देश के दूसरे हिस्सों में भी पैर पसारने लगी है। इसी साल के अंत तक गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं। इसी के मद्देनजर आप संयोजक केजरीवाल लगातार हिमाचल में चुनावी दौरे कर रहे हैं।

आम आदमी पार्टी इस बार हिमाचल की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। माना जा रहा था कि आप यहां बीजेपी और कांग्रेस के मुकाबले तीसरा फ्रंट तैयार करने की तैयारी में है। हिमाचल प्रदेश में कुल 12 जिले कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर, ऊना, चंबा, लाहौल-स्पीती, सिरमौर, किन्नौर, कुल्लू, सोलन और शिमला हैं। जबकि कुल 68 विधानसभा सीटें हैं। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में मुख्यतौर पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला रहा है। फिलहाल राज्य में बीजेपी की सरकार है और जयराम ठाकुर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।

Share:

  • यामाहा ने लॉन्च किया YZF-R15M वर्ल्ड जीपी 60th एनिवर्सरी एडिशन

    Wed Apr 13 , 2022
    चेन्नई ! इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी ब्रांड स्ट्रेटजी ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत अपनी फ्लैगशिप 155 सीसी सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल YZF-R15M का वर्ल्ड जीपी 60th एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन की लॉन्चिंग के साथ पहले से ही सबको लुभाने वाले मॉडल YZF-R15M को आइकॉनिक व्हाइट व रेड स्पीड ब्लॉक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved