टेक्‍नोलॉजी

यामाहा ने लॉन्च किया YZF-R15M वर्ल्ड जीपी 60th एनिवर्सरी एडिशन

चेन्नई ! इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी ब्रांड स्ट्रेटजी ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत अपनी फ्लैगशिप 155 सीसी सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल YZF-R15M का वर्ल्ड जीपी 60th एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इस एडिशन की लॉन्चिंग के साथ पहले से ही सबको लुभाने वाले मॉडल YZF-R15M को आइकॉनिक व्हाइट व रेड स्पीड ब्लॉक कलर स्कीम के साथ और भी आकर्षक बनाया गया है। इसमें गोल्ड अलॉय व्हील, यामाहा फैक्टरी रेस-बाइक गोल्ड ट्यूनिंग फोर्क एंब्लेम, ब्लैक लीवर और फ्यूल टैंक पर खास यादगार बैज दिया गया है।

इस YZF-R15M वर्ल्ड जीपी 60th एनिवर्सरी एडिशन को 1,88,300 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है और यह 1961 से ही मोटरसाइकिल रोड रेसिंग की प्रीमियर सीरीज से कंपनी के जुड़ाव का प्रतीक है। यह रेसिंग के प्रति यामाहा के पैशन को समर्पित है और 60 साल से ज्यादा समय से यामाहा राइडर्स की चैलेंजिंग स्पिरिट के सम्मान का भी प्रतीक है। यह यामाहा के पहले ग्रां प्री रेस की याद दिलाता है, साथ ही आगे बढ़ने के सफर की राह पर चुनौतियों को स्वीकारने की कंपनी की प्रतिबद्धता भी दिखाता है।



YZF-R15M वर्ल्ड जीपी 60th एनिवर्सरी एडिशन में 155 सीसी, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, एसओएचसी, 4-वाल्व इंजन दिया गया है, जिससे 10,000 आरपीएम पर 18.4 पीएस की अधिकतम पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम का टॉर्क आउटपुट मिलता है। 6-स्पीड गियरबॉक्स में वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) के साथ फ्यूल इंजेक्टेड मोटर दिया गया है।


YZF-R15M वर्ल्ड जीपी 60th एनिवर्सरी एडिशन में YZF-R15M मॉडल के सभी स्टैंडर्ड फीचर भी रखे गए हैं। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, बेहतरीन क्लचलेस अपशिफ्ट के लिए क्विक शिफ्टर, गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, ब्लूटूथ से संचालित यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट, YZF-R1 से प्रेरित गियर शिफ्ट इंडिकेटर, ट्रैक एंड स्ट्रीट मोड के साथ एलसीडी इंस्ट्रमेंट क्लस्टर आदि शामिल हैं। दायीं तरफ के हैंडलबार पर एक टॉगल बटन भी दिया गया है। एएंडएस क्लच, बायपास टाइप थर्मोस्टैट कूलिंग सिस्टम, 3-स्टेज एक्सपेंशन चैंबर के साथ मफलर, डेल्टा बॉक्स फ्रेम, लिंक्ड टाइप मोनोक्रॉस रियर सस्पेंशन और डुअल चैनल एबीएस भी इन खूबियों में शामिल हैं।

इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन श्री इशिन चिहाना ने कहा, ‘YZF-R15M वर्ल्ड जीपी 60th एनिवर्सरी एडिशन हमारी रेसिंग की विरासत की याद से कहीं बढ़कर है। यह एक मील का पत्थर है, जो उन 500 से ज्यादा वर्ल्ड ग्रां प्री की जीत को दर्शाता है, जिन्हें यामाहा ने 1961 से अब तक जीता है। यह रेसिंग को लेकर हमारे पैशन, पावर ऑफ द स्पोर्ट में हमारे भरोसे और ग्रां प्री के सदस्य के तौर पर मोटरस्पोर्ट्स की संस्कृति को सपोर्ट करने, बचाने और प्रोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। हम भारत में यामाहा के प्रशंसकों के साथ इस एडिशन को साझा करने को लेकर गर्व अनुभव कर रहे हैं। ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ स्ट्रेटजी के तहत हम भविष्य में भी ऐसे एक्सक्लूसिव मॉडल्स के साथ भारत में प्रीमियम सेगमेंट में लोगों में उत्साह भरते रहेंगे।’

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के बारे में :

यामाहा मोटर ने भारत में सबसे पहले 1985 में एक संयुक्त उद्यम के जरिए कदम रखा था। अगस्त, 2001 में यह जापान की यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड (YMC) की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली पूर्ण अनुषंगी कंपनी बन गई। 2008 में मित्सुई एंड कंपनी लिमिटेड ने इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड (IYM) में संयुक्त निवेशक बनने के लिए YMC से समझौता किया। IYM के कारखानों में स्टेट ऑफ द आर्ट प्लांट सूरजपुर (उत्तर प्रदेश) और कांचीपुरम (तमिलनाडु) में हैं। इन कारखानों का इन्फ्रास्ट्रक्चर इस तरह से तैयार किया गया है कि ये घरेलू बाजार के साथ-साथ वैश्विक बाजार के अनुरूप मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स बनाने में सक्षम हैं।

YMC ने भारत में IYM के उत्पादों के विकास, बिक्री और मार्केटिंग में सहायता के लिए और बिजनेस प्लानिंग तथा क्षेत्रीय नियंत्रण के लिए क्रमशः अपनी अनुषंगी कंपनियों यामाहा मोटर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (YMRI), यामाहा मोटर इंडिया सेल्स प्राइवेट लिमिटेड (YMIS) और यामाहा मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (YMI) की स्थापना की है।

अभी इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में YZF-R15 version 4.0 (155 cc) एबीएस के साथ, YZF-R15 version 3.0 (155 cc) एबीएस के साथ, YZF-R15S version 3.0 (155 cc) एबीएस के साथ, MT-15 version 2.0 (155 cc) एबीएस के साथ; ब्लू कोर तकनीक से लैस मॉडल जैसे FZ 25 (249 cc) एबीएस के साथ, FZS 25 (249 cc) एबीएस के साथ, FZ-S FI (149 cc) एबीएस के साथ,  FZ FI (149 cc) एबीएस के साथ, FZ-X (149 cc) एबीएस के साथ, AEROX (155cc) एबीएस के साथ और यूबीएस से लैस Fascino 125 FI Hybrid (125 cc), Ray ZR 125 FI Hybrid (125 cc) और Street Rally 125 FI Hybrid (125 cc) जैसे स्कूटर मॉडल शामिल हैं।

Share:

Next Post

गर्मी के मौसम में बिजली बिल को घटाने जानिए अपनाएँ तरीके

Wed Apr 13 , 2022
भोपाल! गर्मी का मौसम (summer season) आते ही जैसे-जैसे पारा चढ़ता है, वैसे-वैसे आपका बिजली का बिल न बढ़े, इसके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Zone Electricity Distribution Company) द्वारा कुछ कारगर तरीके सुझाये गए हैं। ए.सी. के टेम्प्रेचर को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे कम टेम्प्रेचर (Temputre) करने […]