देश

केरल स्थानीय निकाय चुनाव : आज शाम थमेगा प्रथम चरण का चुनाव प्रचार

तिरुवनंतपुरम । प्रदेश में तीन चरणों में होने जा रहे स्थानीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम को समाप्त हो जाएगा। इन चुनावों को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है। मतदान 8, 10 और 14 दिसंबर को होगा जबकि वोटों की गिनती 16 दिसंबर को होगी।

राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रचार के अंतिम दिन किसी भी पार्टी को सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं दी जाएगी। राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त वी भास्करन ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों को जुटने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतदान सम्बन्धी उपकरण 7 दिसंबर को वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही फेस मॉस्क, सैनिटाइज़र आदि भी वितरित किए जाएंगे।

चुनाव आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान का अधिकार कोरोना संक्रमितों को भी उपलब्ध कराया जाएगा। मतदान केंद्र में प्रवेश करने पर उन्हें पीपीई किट पहननी होगी। मतदान अधिकारियों को भी पीपीई किट पहनना होगा। राज्य में कुल 34,810 पोलिंग बूथ हैं।

Share:

Next Post

प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 14,856 मेगावाट तक पहुंची

Sun Dec 6 , 2020
बिजली सप्लाई का नया रिकॉर्ड, 10 दिनों से 14 हजार के ऊपर डिमांड भोपाल। प्रदेश में बिजली की अधिकतम डिमांड 14,856 मेगावाट पहुंच गई। ये नया रिकॉर्ड है। प्रदेश के बिजली इतिहास में अभी तक इतनी डिमांड नहीं पहुंची थी। पिछले 10 दिनों से बिजली की डिमांड 14 हजार मेगावाट के ऊपर बनी हुई है। […]