img-fluid

केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा- अखिलेश यादव को कौन समझाए कि आतंकवादी…

April 07, 2022


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में हमला (Gorakhnath Mandir Attack) करने वले मुर्तजा अब्बासी (Murtaza Abbasi) से एक तरफ एटीएस पूछताछ कर रही है। उसके तमाम लिंक तलाशे जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। मामले में प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुर्तजा अब्बासी के संबंध में कहा है कि बीजेपी मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है, उन्होंने कहा कि युवक दिमागी समस्या से ग्रसित है। वहीं अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट किया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने एक लाइन का ट्वीट किया है, “अखिलेश यादव को कौन समझाए कि आतंकवादी होती ही है मनोरोगी!” इससे पहले ऑफिस ऑफ केशव प्रसाद मौर्य के हैंडल से ट्वीट किया गया था, “ गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला आतंकवादी है कि अपराधी जांच और तथ्यों के आधार पर जाँच एजेंसी तय करेगी, परंतु मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति ने अखिलेश यादव का बयान जनता की सुरक्षा का मज़ाक़ बनाना है, आतंकवादी, अपराधी कौन है यह सपा नहीं तय करेगी।”


बता दें अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान गोरखनाथ मंदिर पर किए गए हमले को लेकर कहा था, ‘इस मामले में अभी जो जानकारी मिली और उसके (मुर्तजा के) पिता ने जो कहा है उसके हिसाब से उसे दिमागी (Psychiatric) समस्याएं हैं। उसके साथ बाइपोलर इश्यूज (मनोविकार) थे। मुझे लगता है कि यह पहलू भी देखना पड़ेगा। भाजपा तो वह पार्टी है, जो बात को बढ़ा चढ़ाकर दिखाती है।’

बता दें गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों को धारधार हथियार से हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी का केस एटीएस को ट्रांसफर कर दिया गया है। मुर्तजा को से अब लखनऊ में एटीएस पूछताछ कर रही है। एसटीएफ और दूसरी एजेंसियों ने भी मुर्तजा से घटना और आतंकी साजिश से जुड़े सवाल-जवाब किए हैं। एटीएस सूत्रों की मानें तो मुर्तजा के लैपटॉप और फोन में कई विडियो मिले हैं। इनमें कुछ विवादास्पद इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक के हैं, तो कुछ आईएसआई से जुड़े हैं।

Share:

  • BSNL देगा 4G की सुपरफास्ट स्पीड, पूरे देश में लगाएगा 1.12 लाख 4G टावर्स

    Thu Apr 7 , 2022
    नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL जल्द ही 4G रोलआउट करने जा रही है। दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि BSNL 4जी नेटवर्क जल्द ही पूरे भारत में शुरू किया जाएगा और BSNL देशभर में करीब 1.12 लाख टावर लगाने की योजना बना रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved