img-fluid

Rohit Sharma और Oyen Morgan पर जुर्माना लगने से Kevin Pietersen खुश, ये है वजह

April 25, 2021

नई दिल्‍ली। पूर्व इंग्लिश बल्‍लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुआई कर रहे ऑयन मॉर्गन पर जुर्माना लगने से खुश हैं। उन्होंने इस फैसले पर अपना संतोष व्‍यक्‍त किया।

दोनों कप्‍तानों पर धीमी ओवर गति के लिए 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। पीटरसन ने कहा कि फटाफट क्रिकेट में देरी की कोई जगह नहीं है, क्‍योंकि टी20 क्रिकेट पूरी तरह से एक मनोरंजन पैकेज है और इसमें थोड़ी सी भी छेड़छाड़ मंजूर नहीं।

पीटरसन ने बेटवे डॉट कॉम पर अपने ब्‍लॉग में लिखा कि यह सभी खिलाड़ियों के लिए एक अच्‍छा संदेश है कि रोहित और मॉर्गन जैसे खिलाड़ियों पर इस सप्‍ताह धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। पूर्व इंग्लिश बल्‍लेबाज ने कहा कि टी20 क्रिकेट मनोरंजन पैकेज है। इसमें चौके, छक्‍के, विकेट, खराब फील्डिंग सभी के लिए जगह है, मगर इसमें देरी के लिए कोई जगह नहीं है। दर्शकों को यह सब कुछ तीन घंटे के अंदर ही चाहिए होता है।

पहले ये था नियम
पीटरसन ने एक किस्‍से को याद करते हुए लिखा कि जब वह 2004 में पहली बार टी20 मैच खेल रहे थे तो स्‍कोरबोर्ड पर टाइमर लगा हुआ था और आपको निर्धारित समय में अपने ओवर पूरे करने थे। इसमें कोई भी समझौता नहीं हो सकता था।

दरअसल बीसीसीआई ने नियम बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में अपने 20 ओवर पूरे करने होंगे। इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरू किया जाए लेकिन अब डेढ़ घंटे के अंदर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करने होंगे। 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट मिलेंगे। मतलब टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होंगे। इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14.11 ओवर फेंकने होंगे।

Share:

  • iQOO 7 स्‍मार्टफोन भारत में कल होगा लान्‍च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स सबकूछ

    Sun Apr 25 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी IQ इंडिया अपने लेटेस्‍ट व दमदार iQOO 7 series को 26 अप्रैल यानि कल भारत में लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के अंतर्गत दो नए स्मार्टफोन्स iQOO 7 और iQOO 7 Legend को उतारा जाना है। लॉन्च में अब ज्यादा समय शेष नहीं है और ठीक कुछ दिन पहले iQOO 7 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved