टेक्‍नोलॉजी

iQOO 7 स्‍मार्टफोन भारत में कल होगा लान्‍च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स सबकूछ

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी IQ इंडिया अपने लेटेस्‍ट व दमदार iQOO 7 series को 26 अप्रैल यानि कल भारत में लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के अंतर्गत दो नए स्मार्टफोन्स iQOO 7 और iQOO 7 Legend को उतारा जाना है। लॉन्च में अब ज्यादा समय शेष नहीं है और ठीक कुछ दिन पहले iQOO 7 की कीमत लीक हो गई है।

ई-कॉमर्स साइट Amazon पर खेले जा रहे एक क्विज के जरिए गलती से iQOO 7 की भारत में कीमत सामने आ गई है। हैंडसेट की कीमत को टिप्स्टर अभिषेक यादव ने स्पॉट किया है और इस बात की जानकारी ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट करके दी गई है।


अगर सामने आई इमेज सही है तो भारत में iQOO 7 की कीमत 34,999 रुपये हो सकती है। याद करा दें कि कुछ समय पहले कीमत को लेकर संकेत मिला था कि फोन की कीमत 40 हजार रुपये से कम हो सकती है।

iQOO 7 स्‍मार्टफोन फीचर्स
आईक्यू 7 कुछ समय पहले चीनी मार्केट में लॉन्च हुआ iQOO Neo 5 स्मार्टफोन हो सकता है। फोन 6.62 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ उतारा जा सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 870 SoC के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज हो सकती है।

याद दिला दें कि iQOO Neo 5 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48MP Sony IMX598 प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मोनो कैमरा सेंसर हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है, इसके अलावा फोन में हाई-रेज ऑडियो और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। 4400 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Share:

Next Post

Isolation कोचों में आज से भर्ती होंगे मरीज

Sun Apr 25 , 2021
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आइसोलेशन कोच का किया निरीक्षण भोपाल स्टेशन पर 20 कोचों में 292 मरीजों को भर्ती करने की होगी सुविधा भोपाल। भोपाल स्टेशन (Bhopal Station) पर खड़े किए आइसोलेशन (Isolation) कोचों में मरीजों को भर्ती करने की सुविधा आज सुबह से शुुरु हो गई। यह पूरी व्यवस्था जिला प्रशासन के नियंत्रण में […]