बड़ी खबर

लंदन के भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने सुरक्षाकर्मियों पर फेंकी इंक

नई दिल्ली: लंदन (London) के भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के बाहर जमकर बवाव हुआ है. खालिस्तान समर्थकों (khalistan supporters) ने सुरक्षाकर्मियों (security personnel) पर इंक फेंकी है, बैरिकेड तोड़ने की भी कोशिश हुई है. पिछले दिनों भी खालिस्तान समर्थकों ने इसी तरह हिंसक प्रदर्शन किया था, एक तय साजिश के तहत भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है.


जब से भारत में अमृतपाल के खिलाफ पंजाब पुलिस पड़ी है, अमेरिका, कनाडा और लंदन में खालिस्तानी समर्थक सक्रिय हो गए हैं. उनकी तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ट्विटर पर भी एक तय रणनीति के तहत कुछ हैशटैग को वायरल करवाया जा रहा है. ये दिखाने की कोशिश हो रही है कि उनकी खालिस्तान मुहिम को जनता का समर्थन मिल रहा है.

Share:

Next Post

22 मार्च की 10 बड़ी खबरें

Wed Mar 22 , 2023
1. पाकिस्तान में आया 6.8 तीव्रता के भूकंप, एक बच्ची समेत 9 की मौत, करीब 300 घायल मंगलवार की रात पौने 10 बजे के करीब पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा (Pakistan-Afghanistan border) पर हिन्दुकुश क्षेत्र (Hindukush region) में आए भूकंप के तेज झटकों (strong tremors of earthquake) से नुकसान की खबर अब आने लगी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान […]