img-fluid

श्रीदेवी की फिल्म मॉम के सीक्वल में काम कर रही हैं खुशी कपूर

November 06, 2025

मुंबई। बोनी कपूर (Boney kapoor) ने कुछ समय पहले अनाउंस किया था कि वह छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि खुशी अपनी मां श्रीदेवी (Sridevi) के नक्शे कदम पर चलना चाहती हैं। अब बुधवार को खुशी (Sridevi) के 25वें बर्थडे पर उनकी सेट से फोटोज वायरल हो रही हैं जिन्हें शेयर कर बताया जा रहा है कि वह मॉम 2 की शूटिंग कर रही हैं।

सेट से खुशी की फोटोज वायरल
फोटोज में खुशी कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं और उनके साथ एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी नजर आ रही हैं जिन्होंने व्हाइट सलवार कमीज पहनी है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मॉम 2 की शूटिंग मुंबई में पिछले हफ्ते से शुरू हो गई थी और 10 दिन की शूटिंग पूरी हो गई है। खुशी फिल्म में काफी अहम किरदार निभा रही हैं।



मॉम थी हिट फिल्म

बता दें कि मॉम 2 का पहला पार्ट मॉम में श्रीदेवी लीड रोल में थीं और फिल्म सुपरहिट थी। मॉम को रवि उदयवर ने डायरेक्ट किया था। वहीं अब सीक्वल को गिरिश कोहली डायरेक्ट करेंगे। वह पहले पार्ट में स्टोरी राइटर थे और उन्होंने अकेले स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखे थे।

इस दिन करेंगे बोनी ग्रैंड अनाउंसमेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक बोनी कपूर फिल्म को एक ग्रैंड तरीके से अनाउंस करेंगे अपने बर्थडे पर जो 11 नवंबर को आता है। अब देखते हैं कि खुशी अपनी मां की तरह इस फिल्म से दर्शकों का दिल जीत पाएंगी या नहीं।

वैसे बता दें कि मॉम 2 के जरिए खुशी की यह चौथी फिल्म होगी। इससे पहले वह द आर्चीज, लवयापा और नदानियां में नजर आई हैं और इन सभी फिल्मों को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।

Share:

  • इंदौर पुलिस की असामाजिक तत्वों व संदिग्धों पर निगरानी हेतु हाई-टेक ड्रोन पेट्रोलिंग लगातार जारी

    Thu Nov 6 , 2025
    इंदौर। शहर (Indore City) में अपराधों (Crime) पर नियंत्रण व बेहतर पुलिसिंग (Policing) हेतु असामाजिक तत्वों व बदमाशों (Scoundrels) की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए, इनके हॉटस्पॉट व शैडो एरिया में विशेष निगरानी तथा चेकिंग एवं पेट्रोलिंग (Checking and Patrolling) के दौरान ड्रोन (Drone) का उपयोग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved