img-fluid

अनंत सिंह की जिस तरह की छवि है, उनकी गिरफ्तारी तय थी – जजद अध्यक्ष तेजप्रताप यादव

November 02, 2025


पटना । जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव (JJD president Tej Pratap Yadav) ने कहा कि अनंत सिंह की जिस तरह की छवि है (Kind of Anant Singh’s Image), उनकी गिरफ्तारी तय थी (His arrest was Inevitable) । उन्होंने दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर यह बात कही ।

  • पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान जनशक्ति जनता दल अध्यक्ष तेज प्रताप ने कहा कि अनंत सिंह की छवि और उनके खिलाफ दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों को देखते हुए, उनकी गिरफ्तारी होनी ही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने वाले रोड शो को लेकर तेजप्रताप यादव ने कहा कि सभी अपना-अपना काम कर रहे हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल रोड शो कर रहे हैं, हमारी पार्टी भी रोड शो कर रही है और मैं खुद रोड शो कर रहा हूं।

    महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के एक बयान पर तेजप्रताप ने कोई खास टिप्पणी नहीं की। यह बयान 18 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेने से संबंधित था, जिस पर तेजप्रताप ने कहा कि चुनाव है, कोई कुछ भी कह सकता है।

    तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि अगली सरकार महागठबंधन की बन रही है और दो माह के भीतर सभी अपराधियों को जेल भेजा जाएगा। इस पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि बिहार की जनता देखेगी कौन क्या करेगा। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनावी दूल्हा बताए जाने पर तेजप्रताप ने कहा कि सपा सुप्रीमो कई बार अपनी सीमाएं लांघ जाते हैं। तेजप्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई और कहा कि उन्होंने इसे लेकर केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की है।

    बता दें कि मोकामा में जनसुराज पार्टी का समर्थन कर रहे दुलारचंद की हत्या मामले में विपक्ष ने एनडीए सरकार को निशाने पर ले लिया है। जदयू उम्मीदवार की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी नेताओं का दावा है कि बिहार में सुशासन नहीं, बल्कि महाजंगलराज का दौर चल रहा है। बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि एनडीए सरकार की विदाई कर महागठबंधन की सरकार बनाई जाए।

    Share:

  • पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट और सिंडिकेट भंग करने का केंद्र सरकार का फैसला संविधान के खिलाफ है - मुख्यमंत्री भगवंत मान

    Sun Nov 2 , 2025
    चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी की सीनेट और सिंडिकेट भंग करने (To dissolve the Senate and Syndicate of Panjab University) का केंद्र सरकार का फैसला (Decision of the Central Government) संविधान के खिलाफ है (Is against the Constitution) । मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved