
डेस्क। भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में कीवी बल्लेबाज (Kiwi Batsman) ने धमाका कर दिया। इंदौर (Indore) के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की पारी का आगाज बेहद खराब रहा। टीम को 5 रन के मामूली स्कोर पर ही 2 बड़े झटके लग गए।
सलामी बल्लेबाज डेवान कॉन्वे पहले ओवर में 5 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने। वहीं, हेनरी निकोल्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए। हेनरी को अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद विल यंग ने डेरिल मिचेल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 11 ओवर में 50 रन के पार ले गए। हालांकि, अगले ही ओवर में विल यंग भी चलते बने लेकिन डेरिल मिचेल ने एक छोर संभालते हुए 21वें ओवर में न केवल टीम का स्कोर 100 रन के पहुंचा दिया बल्कि अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। इस तरह डेरिल मिचेल ने भारतीय सरजमीं पर नया इतिहास रच दिया।
दरअसल, डेरिल मिचेल ने 56 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वह ODI क्रिकेट में भारत के खिलाफ लगातार दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए। उनसे आगे अब सिर्फ केन विलियमसन हैं, जिन्होंने ODIs में भारत के खिलाफ साल 2014 में लगातार 5 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का कारनामा किया था। बता दें, डेरिल मिचल का पिछली 7 ODI पारियों में यह छठा 50+ स्कोर है। यही नहीं, डेरिल मिचेल अब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर भारत के खिलाफ लगातार 5 पारियों में 50+ स्कोर बनाने का कमाल किया है। इससे पहले कोई भी बल्लेबाज भारत की धरती पर यह बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया था।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved