‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) इस समय टीवी का सबसे पॉपुलर और हिट कॉमेडी शो (Popular and hit comedy shows) है, हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के चलते जब शो में ऑडियंस नहीं आ सकती है तब भी द कपिल शर्मा शो ने बिना ऑडियंस ही लोगों को जमकर एंटरटेनमेंट दिया है।
बता दें कि शो में बड़े से बड़े नाम परफॉर्म (Perform) करते हैं और फैन्स का मनोरंजन करते हैं। मगर क्या आपको पता है कि इस शो के एक एपिसोड के लिए सितारे कितना रुपये लेते हैं।
अगर कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) मौजूदा समय में कॉमेडी किंग हैं तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि अर्चना पूरण सिंह कॉमेडी क्वीन हैं। शो में वे सबसे बड़ी पोस्ट पर हैं और उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस किया है। अर्चना भी बीच-बीच में अपने फैन्स को जोक्स से खूब हंसाती हैं। उन्हें हर एपिसोड के लिए 10 लाख रुपये दिये जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved